शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ग्वालियर दौरे पर क्या गए सारे मंत्रियों ने सचिवालय को बाय-बाय बोल दिया. शनिवार को राज्य सचिवालय में कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था. जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को भी यही स्थिति थी. उस दिन कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा जरूर कुछ देर के लिए सचिवालय में थे, लेकिन शनिवार को कोई भी मंत्री सचिवालय में नहीं दिखा.
ये सही है कि रविवार को 18वें जनमंच की वजह से कुछ मंत्री शिमला से चले गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे के कारण भी मंत्रियों ने सचिवालय आने की जहमत नहीं उठाई. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीते कार्यकाल में हफ्ते में तीन दिन मंत्रियो को सचिवालय में रहने के आदेश थे.
वहीं, इन्वेस्टर्स मीट के बहाने भी जयराम सरकार के मंत्री पिछले कुछ समय से सचिवालय से दूरी बनाकर रखे हुए हैं. इन दिनों अधिकारी भी धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों में लगे हुए हैं. सभी अधिकारी तैयारियों के चलते शिमला और धर्मशाला का चक्कर काट रहे हैं. वहीं, सीएम का शनिवार को देर रात को ग्वालियर दौरे से शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है.