शिमलाः जिला शिमला के देहा बल्सन से 24 दिनों से लापता शुभम का कोई अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजन पुलिस जांच पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं, मंगलवार को युवा कांग्रेस एसपी का घेराव करने पहुंच गई.
एसपी साहब कार्यालय में मौजूद नहीं थे, इसलिए युवा कांग्रेस एएसपी मनमोहन सिंह से मिले. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुभम को जल्द ढूंढने की मांग की. युकां ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है और जिस तरह से प्रयास किए जाने चाहिए थे वो नहीं किये जा रहे हैं.
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 24 दिनों से देहा बल्सन से शुभम लापता है और पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई है, परिजन भी पुलिस जांच से नाखुश है.
उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है. 24 दिन से पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाया है. जिस कारण परिजन परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस से जल्द से जल्द शुभम का पता लगाने की मांग की गई है.
30 नवंबर की रात से लापता हो गया था शुभम
रोहड़ू के पुजारली गांव का 24 वर्षीय शुभम अपने दोस्त पुनीत के साथ वापस घर लौट रहा था. पुलिस को दिए बयान में पुनीत ने कहा है कि देहा के समीप धार जंगल में शुभम की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद शुभम कार से उतर गया था और इस बीच उसको कार में नींद आ गई, लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब वह जागा तो पाया कि शुभम कार में नहीं है.
रात होने के कारण पुनीत कार से अकेला अपने घर पहुंच गया और इस बारे में शुभम के परिजनों को इसकी सूचना भी दी. इसके बाद परिजनों ने लापता होने की सूचना दी. इसके बाद शुभम के परिजनों और रिश्तेदारों ने अपने स्तर पर धार व आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.
इसके बाद शुभम के पिता किशन चंद ने देहा थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजन शुभम के अपहरण की भी आशंका जता रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुनीत से भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
बताया जा रहा है कि पुनीत ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था और ऐसे में उसको ज्यादा याद भी नहीं है कि आखिर शुभम किस जगह लापता हुआ था. पुलिस को उसके लापता होने की स्टीक जगह के बारे में भी पता नहीं चल पा रही है.