रामपुर: ज्यूरी में बीते सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण बाधित एनएच-5 को बहाल कर दिया गया है. सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब एनएच पर भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते मार्ग पर यातयात बंद हो गया था. मार्ग को बहाल करने के लिए दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की टीम (Public Works Department team) जुट गई थी, आखिरकार करीब 31 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार शाम 7 बजे के करीब मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया.
इसकी पुष्टि एसडीएम रामपुर यादविंदर पॉल ने की है. उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए ज्यूरी के पास एनएच-5 को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस एनएच पर वनवे यातायात की अनुमति दी गई है. राहत की बात ये है कि भूस्खलन के कारण फंसे सौकड़ों वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. मार्ग बहाल होने से सेब से लदे ट्रक चालकों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार को भारी लैंडस्लाइंड हुआ था. एनएच पर काफी मलबा आने के कारण मार्ग को बहाल करने में काफी परेशानी हो रही थी. रामपुर से किन्नौर जाने वाला यातायात मार्ग इस वक्त पूरी तरह से बंद हो गया था. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. आवाजाही बंद होने से यहां पर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई बागवानों की सेब की गाड़ियां भी बीच में ही फंस गई थी. मार्ग बाधित होने से बागवान भी अपना सेब मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. ऐसे में बागवानों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही थी. अब मार्ग बहाल होने से बागवानों की परेशानी कुछ कम हुई है.
ये भी पढ़ें: 30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज भी सबको लगा दी जाएगी: CM जयराम
ये भी पढ़ें: हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की दो टूक, मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे घेराव