किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के पास बारिश के कारण शनिवार को पहाड़ी से चट्टान खिसक कर एनएच-5 पर आ गिरी, जिसके चलते एनएच पर सड़क के दोनों ओर कड़ाके की ठंड में सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.
शनिवार रात करीब 10 बजे के करीब चौरा के समीप लगातार बारिश होने से चौरा की पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थर आ रहे थे, जिसके बाद पहाड़ी से अचानक बहुत बड़ी चट्टान खिसक कर सीधे एनएच पांच पर आ गिरी और एनएच पूरी तरह बंद हो गया, जिसके बाद सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री कड़ाके की ठंड में फंसे हुए हैं.
बता दें यहां मार्ग बंद होने से देश-विदेश से आए हुए यात्री फंसे हुए हैं. इसके अलावा बारिश के चलते किन्नौर में बीते कल दोपहर से संचार सुविधाएं भी ठप्प रही और कई इलाकों में बिजली सेवा भी प्रभावित रही. एनएच पांच प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता प्रकाश नेगी ने कहा कि जल्द ही सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.