हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का पांचवा दिन
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है. सत्र के आज हंगामेदार रहने के भी आसार हैं. कई मुद्दों पर आज सरकार को घेर सकता है विपक्ष.
पूर्व मंत्री जीएस बाली आज धर्मशाला में करेंगे प्रेसवार्ता
पूर्व मंत्री जीएस बाली आज धर्मशाला में प्रेसवार्ता करेंगे. कई मसलों पर सरकार पर हमला बोल सकते हैं जीएस बाली.
'21वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर पीएम मोदी का संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत '21 वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मलेन को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जाएंगे बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन के बिहार दौरे पर जा रहे हैं. माना जा रहा है कि नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से हो सकती है.
अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर आज चुनाव
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर आज उपचुनाव होगा. अमर सिंह का किडनी संबंधी बीमारी के कारण सिंगापुर के एक अस्पताल में एक अगस्त को निधन हो गया था.
रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर आज फैसला
ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की दूसरी जमानत अर्जी पर आज मुंबई की सेशन कोर्ट फैसला सुना सकती है.
NTA आज जारी कर सकता है जेईई मेन का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज JEE मेन का रिजल्ट घोषित कर सकती है. इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर 8 सितंबर को आंसर की जारी किया जा चुका है.
लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है.
बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद करेंगे हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगार के खिलाफ आज शंखनाद करेंगे. 12 सितंबर को वो अपने आवास पर उपवास भी करेंगे.
केंद्र स्टेट्स स्टार्टअप्स इकोसिस्टम रैंकिंग करेगी जारी
राज्यों में स्टार्टअप्स के लिए माहौल कितना बेहतर है, यह बताने के लिए केंद्र सरकार स्टेट्स स्टार्टअप्स इकोसिस्टम रैंकिंग जारी करेगी.