नाहन विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी करोड़ों रुपये की सौगात
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज नाहन में 142 करोड़ रुपये की योजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
हिमाचल में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बाहर से आने वाले मजदूरों को किया जाएगा संस्थानगत क्वारंटाइन
शिमला में बाहर से आने वाले मजदूरों को किया जाएगा संस्थानगत क्वारंटाइन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला.
पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने पर अब शहर में शुरू होगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान.
राफेल के स्वागत की तैयारी, अंबाला एयरबेस का 3 किमी एरिया नो ड्रोन जोन घोषित
फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे.
एक और बिग डील के करीब मुकेश अंबानी, जल्द हो सकता है ऐलान!
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड खुदरा कारोबार में नियंत्रण के लिए किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच समझौता अंतिम चरण में है और जल्द इस डील की घोषणा हो सकती है.
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा.
राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तैयारी शुरू हो गई है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमिपूजन के मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, आधारशिला रखने का ये सही समय नहीं है.
शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक, अस्पताल से जुड़ेंगे सीएम
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार आज पहली वर्चुअल कैबिनेट बैठक करने जा रही है. जिसके लिए सुबह 9 बजे एक ट्रायल किया जाएगा. 11 बजे शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक शुरू हो जाएगी.
मंगलवार को बंद रहेंगी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सभी अदालतें
लखनऊ: जिले की सभी अदालतें मंगलवार को बंद रहेंगी. नजारत में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अयोध्या प्रकरण और ट्रिब्यूनल को छोड़कर सभी अदालतें बंद रहेंगी.