पीएम मोदी आज लॉकडाउन-3 पर राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बातचीत
पीएम मोदी आज लॉकडाउन-3 पर राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे.
SC में राजस्थान के विधायकों की अयोग्यता नोटिस के मामले में आज सुनवाई
राजस्थान के सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को स्पीकर के अयोग्यता नोटिस के मामले में सुुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस मामले में 16 जुलाई को सचिन पायलट समेत 19 विधायक राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए थे.
आज होगी राजस्थान कांग्रेस की सभा
आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच होटल फेयरमाउंट में राजस्थान कांग्रेस की सभा होगी. लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत, मुख्यमंत्री गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आज करेगी राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आज राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
बिहार के मजदूरों के प्रवेश पर आज पंचायत प्रधान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार से किन्नौर आए मजदूरों को गलत तरीके से किन्नौर प्रवेश करवाने पर एक व्यक्ति समेत डीसी किन्नौर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस थाना रिकांगपिओ में एफआईआर दर्ज की. मामले को लेकर पंचायत प्रधान करेंगे आज प्रेस को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज 3 ICMR प्रयोगशालाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए तीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ये टेस्टिंग सेंटर आईसीएमआर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में शुरू किए जा रहे हैं.
हरिद्वार में आज लालजी टंडन की अस्थियों का होगा विसर्जन
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे स्व. लालजी टंडन की अस्थियां गंगा में विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंच गई हैं. अस्थि कलश को सप्तसरोवर मार्ग में सिद्धपीठ भूमा निकेतन में रखा गया है. अस्थियों को आज विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित किया जाएगा.
MPBSE 12th के रिजल्ट आज होंगे घोषित
मध्यप्रदेश बोर्ड MPBSE 12th रिजल्ट को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने छात्रों को बधाई दी है और छात्रों को कम नंबर आने पर भी ढांढस बांधे रहने को कहा है. 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को 3:00 बजे के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
NIT स्थाई कैंपस मामले में HC नैनीताल सुनाएगा अपना फैसला
पौड़ी के सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रखा था. एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने एक जनहित याचिका दायर की थी.