राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद कार्यक्रम: राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह आज मंडी में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान मेधावी बच्चों से सीधा संवाद कर उन्हें लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. कुल 2900 मेधावी छात्रों को इस दौरान लैपटॉप बांटे जाएंगे.
आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (RBI Governor Press Conference) करेंगे. वे रेपो रेट में इजाफे का ऐलान कर सकते हैं.
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की पेशी: 27 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की कोर्ट में पेशी होगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वियतनाम दौरा: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज वियतनाम दौरे पर (Defense Minister Rajnath Singh Vietnam tour) रहेंगे. रक्षा मंत्री वहां की नेवी को 12 हाई-स्पीड बोट सौंपेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया (Himachal weather update) गया है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
कुल्लू फोरलेन प्रभावितों की बैठक: लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे फोरलेन प्रभावितों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है. अपनी मांगों को लेकर आज फोरलेन प्रभावित धरने पर बैठेंगे. ये प्रभावित 12 दिनों तक क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे.
महिला रस्साकशी प्रतियोगिता: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आज महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का (women tug of war competition) आयोजन किया जाएगा. बसंतपुर जोन से महिला मंडल की 210 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी. स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.
- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP