हिमाचल में तीन दिन तक साफ रहेगा मौसम
- हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.
लखीमपुर हिंसा: BKU का आज पूरे देश में प्रदर्शन, नेताओं की मोर्चेबंदी
- भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह विरोध प्रदर्शन लखीमपुर हिंसक घटना के मद्देनजर किया जाएगा. वहीं विपक्ष के कई नेताओं के भी लखीमपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.
विश्व पर्यावास दिवस आज
- वर्ल्ड हैबिटेड डे प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी के बुवियादी अधिकार पर जोर देना है. साथ ही लोगों को यह याद दिलाना भी है कि वह भावी पीढ़ियों के निवास के लिए जिम्मेदार हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शूरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
- दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. यूनिवर्सिटी ने विभिन्न स्नातक, यूजी पाठ्यकर्मों के लिए कट ऑफ सूची 1 अक्टूबर, 2021 को जारी कर दी है. जो भी छात्र डीयू में प्रवेश लेने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास आज से शुरू
- भारत और श्रीलंका आज से 12 दिनों तक चलने वाला बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे जिसमें आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 'मित्र शक्ति' अभ्यास के आठवें संस्करण का आयोजन श्रीलंका के अम्पारा स्थित कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में चार अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज
- आईपीएल-2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 50वां मैच खेला जाना है. ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान बना चुकी हैं, लेकिन अब दोनों के बीच टॉप पायदान की जंग है. चेन्नई और दिल्ली ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 9-9 मैच जीत चुकी हैं.