ETV Bharat / state

नेशनल अचीवमेंट सर्वे: शुक्रवार से स्कूलों में होगी गुणात्मक शिक्षा की जांच - हिमाचल शिक्षा सर्वे समाचार

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्वालिटी एजुकेशन(quality education) को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे(National Achievement Survey) शुक्रवार से होगा.1979 स्कूलों में 51 हजार विद्यार्थियों पर यह सर्वे किया जाएगा.

नेशनल अचीवमेंट सर्वे
नेशनल अचीवमेंट सर्वे
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:53 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्वालिटी एजुकेशन(quality education) को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे(National Achievement Survey) 2021 किया जा रहा है. यह सर्वे 12 नवंबर से हिमाचल के विभिन्न स्कूलों के 3,5,8 व 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों पर किया जाएगा .इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक प्रबंध किए है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के 1979 स्कूलों में 51000 विद्यार्थियों पर होगा सर्वे होगा.



ये करेंगे सर्वे: नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए विभाग ने बीएड कर रहे प्रशिक्षुओं ,डाइट प्रशिक्षुओं को जिम्मा दिया. यह दिए गए स्कूलों में जा कर बच्चों टेस्ट लेंगे ,जिससे यह जाना जा सकेगा की कोविड के दौरान जब बच्चे घर पर थे तो उन्होंने पढ़ाई किस तरह की और क्या सीखा. नेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 साल बाद स्कूलों में सर्वे करवाता और स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा की जांच की जाती है. सर्वे में यह पता लग जाता है की स्कूलों में अध्यापक जो पढ़ा रहे वह बच्चों को कितना समझ आता है.

यह सर्वे पहली बार 2001 मे हिमाचल के स्कूलों में शूरू किया गया था. यह हर 3 साल बाद किया जाता है. नियम के मुताबिक यह सर्वे 2020 में होना था, लेकिन कोविड के कारण स्कूल बंद थे. ऐसे में अब जब 2021 में स्कूल खुल गए तो यह सर्वे फिर से किया जा रहा ,जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा जा सके.इस संबध में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के प्रदेश संयोजक नीरज ने बताया कि यह सर्वे 3,5,8 और 10वीं की कक्षा में किया जाएगा. जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2017 में सर्वे हुआ था, जिसमे हिमाचल के स्कूलों में छात्रों का अच्छा रिजल्ट रहा था.

ये भी पढ़ें :विकासनगर अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री, दिए ये निर्देश

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्वालिटी एजुकेशन(quality education) को जांचने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे(National Achievement Survey) 2021 किया जा रहा है. यह सर्वे 12 नवंबर से हिमाचल के विभिन्न स्कूलों के 3,5,8 व 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों पर किया जाएगा .इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक प्रबंध किए है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के 1979 स्कूलों में 51000 विद्यार्थियों पर होगा सर्वे होगा.



ये करेंगे सर्वे: नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए विभाग ने बीएड कर रहे प्रशिक्षुओं ,डाइट प्रशिक्षुओं को जिम्मा दिया. यह दिए गए स्कूलों में जा कर बच्चों टेस्ट लेंगे ,जिससे यह जाना जा सकेगा की कोविड के दौरान जब बच्चे घर पर थे तो उन्होंने पढ़ाई किस तरह की और क्या सीखा. नेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 साल बाद स्कूलों में सर्वे करवाता और स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा की जांच की जाती है. सर्वे में यह पता लग जाता है की स्कूलों में अध्यापक जो पढ़ा रहे वह बच्चों को कितना समझ आता है.

यह सर्वे पहली बार 2001 मे हिमाचल के स्कूलों में शूरू किया गया था. यह हर 3 साल बाद किया जाता है. नियम के मुताबिक यह सर्वे 2020 में होना था, लेकिन कोविड के कारण स्कूल बंद थे. ऐसे में अब जब 2021 में स्कूल खुल गए तो यह सर्वे फिर से किया जा रहा ,जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा जा सके.इस संबध में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के प्रदेश संयोजक नीरज ने बताया कि यह सर्वे 3,5,8 और 10वीं की कक्षा में किया जाएगा. जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2017 में सर्वे हुआ था, जिसमे हिमाचल के स्कूलों में छात्रों का अच्छा रिजल्ट रहा था.

ये भी पढ़ें :विकासनगर अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री, दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.