ETV Bharat / state

ननखड़ी-सुंगरी सड़क एक महीने से बंद, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Nankhari Tutu Pani Sungari Road Closed: रामपुर के ननखड़ी को रोहड़ू क्षेत्र से जोड़ने वाली ननखड़ी-टूटू-पानी सुंगरी सड़क एक माह बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है. ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को रोहड़ू जाने के लिए करीब 45 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इससे जहां लोगों को सफर तय करने में अतिरिक्त समय लग रहा है, वहीं यात्रियों में पर आर्थिक मार भी पड़ गई है.

Nankhari Tutu Pani Sungari Road Closed
ननखड़ी-सुंगरी सड़क एक महीने से बंद
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:13 PM IST

रामपुर: शिमला स्थित रामपुर के ननखड़ी को रोहड़ू क्षेत्र से जोड़ने वाली ननखड़ी-टूटू-पानी सुंगरी सड़क एक माह बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है. भारी बर्फबारी के कारण ननखड़ी और रोहड़ू क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ग्रामीण अतिरिक्त सफर करने के साथ-साथ आर्थिक मार झेलने को मजबूर हैं.

क्षेत्र के शमशेर ठाकुर, राजेश ठाकुर, महेंद्र सिंह मेहता, अखिल, प्रदीप कुमार, नितेश रंता, अक्षित, कंपा ठाकुर, मीना, रोहिना सहित अन्य लोगों का कहना है कि ननखड़ी से बाघी को जोड़ने वाली सड़क एक माह से बंद पड़ी है. इस मार्ग से रोहड़ू, ननखड़ी, टूटू, सुंगरी, बाघी, खदराला और रतनाड़ी क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होते हैं. मार्ग बाधित होने के कारण इस रूट पर निगम की बस सेवाएं नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवाजाही करना परेशानियों भरा बना हुआ है.

ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को रोहड़ू जाने के लिए करीब 45 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इससे जहां लोगों को सफर तय करने में अतिरिक्त समय लग रहा है, वहीं यात्रियों में पर आर्थिक मार भी पड़ गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 2 दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को अभी मार्ग बहाल होने के लिए और इंतजार करना होगा.

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाली का कार्य युद्धस्तर पर छेड़ रखा है, लेकिन भारी बर्फबारी से निपटना विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है. लोगों ने PWD से जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की है, ताकि आवाजाही करने में दिक्कत न हो. SDO PWD ननखड़ी संजय शर्मा का कहना है कि मार्ग बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बाधित मार्ग को बहाल करने के लिए 2 मशीनें और मजदूर तैनात किए गए हैं. जल्द ही मार्ग बहाल कर लोगों को राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानी की दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी पर भड़की भाजपा, फैसला वापस लेने की सलाह, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रामपुर: शिमला स्थित रामपुर के ननखड़ी को रोहड़ू क्षेत्र से जोड़ने वाली ननखड़ी-टूटू-पानी सुंगरी सड़क एक माह बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है. भारी बर्फबारी के कारण ननखड़ी और रोहड़ू क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ग्रामीण अतिरिक्त सफर करने के साथ-साथ आर्थिक मार झेलने को मजबूर हैं.

क्षेत्र के शमशेर ठाकुर, राजेश ठाकुर, महेंद्र सिंह मेहता, अखिल, प्रदीप कुमार, नितेश रंता, अक्षित, कंपा ठाकुर, मीना, रोहिना सहित अन्य लोगों का कहना है कि ननखड़ी से बाघी को जोड़ने वाली सड़क एक माह से बंद पड़ी है. इस मार्ग से रोहड़ू, ननखड़ी, टूटू, सुंगरी, बाघी, खदराला और रतनाड़ी क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होते हैं. मार्ग बाधित होने के कारण इस रूट पर निगम की बस सेवाएं नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवाजाही करना परेशानियों भरा बना हुआ है.

ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को रोहड़ू जाने के लिए करीब 45 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इससे जहां लोगों को सफर तय करने में अतिरिक्त समय लग रहा है, वहीं यात्रियों में पर आर्थिक मार भी पड़ गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 2 दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को अभी मार्ग बहाल होने के लिए और इंतजार करना होगा.

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाली का कार्य युद्धस्तर पर छेड़ रखा है, लेकिन भारी बर्फबारी से निपटना विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है. लोगों ने PWD से जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की है, ताकि आवाजाही करने में दिक्कत न हो. SDO PWD ननखड़ी संजय शर्मा का कहना है कि मार्ग बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बाधित मार्ग को बहाल करने के लिए 2 मशीनें और मजदूर तैनात किए गए हैं. जल्द ही मार्ग बहाल कर लोगों को राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानी की दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी पर भड़की भाजपा, फैसला वापस लेने की सलाह, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.