कुल्लू: जिला कुल्लू के निरमंड की रहने वाली नमिता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी. यह कार्यक्रम 23 जनवरी को दिल्ली की संसद में आयोजित किया जाएगा. नेहरू युवा केंद्र जिला कुल्लू की समन्वयक सोनिका चंद्रा ने नमिता को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. (Namita will participate in PM Modi program)
सुभाष चंद्र बोस पर रखेंगे विचार: उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागी 23 जनवरी 2023 को दिल्ली की संसद में होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान उन्हें अपने विचार रखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में ये युवा भाग लेंगे. (Will keep thoughts on Subhash Chandra Bose)
नमिता को मिला पहला स्थान: सोनिका चंद्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 7 जनवरी 2023 को आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विषय पर भाषण प्रतियोगिता में गांव जलोडी खंड निरमंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में धनेश गौतम प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ,डॉ .रूपा ठाकुर प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ,प्रतिभा शर्मा अध्यक्ष प्रतिभा वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन रहे.(Namita got first place)
वर्चुअल प्रतियोगिता का आयोजन: वहीं, 9 जनवरी को राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों से जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागीयों ने भाग लिया. इस राज्य स्तर प्रतियोगिता में कुल्लू जिले के निरमंड खंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है. (PM Modi program in Delhi Parliament)