ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री ने CM पर किया पलटवार, कहा- अपनी नाकामियां छिपा रही जयराम सरकार - जयराम सरकार

सीएम जयराम के कांग्रेस पर राजनीति करने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए विपक्ष पर हमला बोलती है.

Mukesh Agnihotri targeted CM Jai Ram
मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम पर किया पलटवार
author img

By

Published : May 22, 2020, 3:00 PM IST

Updated : May 22, 2020, 4:05 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष को सीएम को कोरोना पर राजनीति न करने की नसीहत दी. जिसपर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है और सरकार पर अपनी नाकामियां छुपाने के लिए विपक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया है.

वीडियो रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धमकाने के लिहाजे से विपक्ष को चेतवानी दे रहे हैं. सरकार अपनी नाकामियों को ठीक करने के बजाय विपक्ष पर राजनीति के आरोप लगा रही है. जबकि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और विपक्ष को अपनी भूमिका निभाने से कोई नहीं रोक सकता.

मुकेश ने कहा कि सरकार अफसरों के हाथों में खेल रही है और ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी हो गई है. ऊपर से लेकर नीचे तक अफसर सरकार के सलाहकार बने हुए हैं और उस पर ही फैसले लिए जा रहे हैं. मुकेश ने कहा कि गरीबों को राशन की योजना कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की थी और कई सरकारें आईं और गई. इस योजना को बन्द नहीं किया गया, लेकिन अब इस सरकार में मुख्यमंत्री को सलाहकारों ने सलाह देकर इस योजना को बंद करवा दिया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर बात में केंद्र की गाइडलाइन्स का इंतजार करती है. विपक्ष सरकार की नाकामियों को उठाता है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने मिलकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन इसमें भी सरकार को राजनीति नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं: CM ने 'मुख्यमंत्री एक बीघा योजना' का किया शुभारंभ, स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का लाभ

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष को सीएम को कोरोना पर राजनीति न करने की नसीहत दी. जिसपर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है और सरकार पर अपनी नाकामियां छुपाने के लिए विपक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया है.

वीडियो रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धमकाने के लिहाजे से विपक्ष को चेतवानी दे रहे हैं. सरकार अपनी नाकामियों को ठीक करने के बजाय विपक्ष पर राजनीति के आरोप लगा रही है. जबकि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और विपक्ष को अपनी भूमिका निभाने से कोई नहीं रोक सकता.

मुकेश ने कहा कि सरकार अफसरों के हाथों में खेल रही है और ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी हो गई है. ऊपर से लेकर नीचे तक अफसर सरकार के सलाहकार बने हुए हैं और उस पर ही फैसले लिए जा रहे हैं. मुकेश ने कहा कि गरीबों को राशन की योजना कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की थी और कई सरकारें आईं और गई. इस योजना को बन्द नहीं किया गया, लेकिन अब इस सरकार में मुख्यमंत्री को सलाहकारों ने सलाह देकर इस योजना को बंद करवा दिया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर बात में केंद्र की गाइडलाइन्स का इंतजार करती है. विपक्ष सरकार की नाकामियों को उठाता है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने मिलकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन इसमें भी सरकार को राजनीति नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं: CM ने 'मुख्यमंत्री एक बीघा योजना' का किया शुभारंभ, स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का लाभ

Last Updated : May 22, 2020, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.