शिमला: कार्बन क्रेडिट हासिल करने वाले एशिया के पहले राज्य हिमाचल प्रदेश में तीन साल के अंतराल में पौधरोपण पर एक अरब रुपए से अधिक की रकम खर्च हुई है. तीन साल में कुल एक अरब, 91 करोड़, 77 लाख, 9814 रुपए खर्चे गए.
पौधों की औसतन सर्वाइवल रेट 70 फीसदी के करीब रही. पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी सामने आई है. सरकार हर साल 33 करोड़ रुपए सालाना की रकम पौधे लगाने में खर्च कर रही है. फिलहाल वर्ष 2019 में जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार रोपे गए पौधों की सर्वाइवल रेट सौ प्रतिशत है.
वन मंत्री की तरफ से लिखित जवाब के अनुसार तीन वर्ष 7 महीने में 31623.30 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया गया. इसी सवाल के जवाब में बताया गया कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की वर्ष 2017 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ग्रीन कवर में 2.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यानी कुल 393 वर्ग किलोमीटर ग्रीन कवर बढ़ा है.
किस वर्ष कितने क्षेत्र में रोपे पौधे
वर्ष क्षेत्रफल (हेक्टेयर) कितना खर्चा सर्वाइवल रेट
2016-17 9276.60 345536897.70 रू. 70
2017-18 8768.33 311065593.00 73
2018-19 9419.55 336076765.00 79
2019-20 4158.82 99100559.00 100
(इस वर्ष के आंकड़े जुलाई तक)
कुल क्षेत्रफल 31623.30 1091779814.00