ETV Bharat / state

गुड़िया रेप केस का फैसला आने पर विक्रमादित्य सिंह ने किया पोस्ट, लिखा: गरीब चरानी को फंसा गई CBI - कोटखाई मर्डर रेप केस

गुड़िया रेप केस में सीबीआई की ओर से मुख्य आरोपी बनाए गए नीलू चरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट के इस फैसले का विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि असली दोषी नहीं पकड़े गए हैं. सीबीआई लोगों और गुड़िया के परिजनों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सीबीआई गलत तफ्तीश करते हुए गरीब चरानी को फंसा गई.

mla-vikramaditya-singh
फोटो.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 8:01 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुड़िया मर्डर रेप मामले में आरोपी नीलू को उम्र कैद की सजा सुनाने पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े किए हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोटखाई में गुड़िया के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उस समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सही से जांच हो इसके लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन लोगों की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. उम्मीद थी की सीबीआई आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई की ओर से मुख्य आरोपी बनाए गए नीलू चरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले का वो स्वागत करते हैं, लेकिन सीबीआई इस मामले में सही से जांच नहीं कर पाई और असली दोषी नहीं पकड़े गए हैं. सीबीआई लोगों और गुड़िया के परिजनों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.

इस मामले में कई ऐसे संदिग्ध लोग थे, जिनसे पूछताछ होनी चाहिए थे और जांच होनी चाहिए थी. सीबीआई ने दबाव में कर उनके घर में दबिश देना भी उचित नहीं समझा. इससे सीबीआई जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गुड़िया के परिजन पहले से ही जांच से नाखुश थे और उच्च न्यायालय में भी दोबारा जांच की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो विधायक के रूप में नहीं, बल्कि आम आदमी की तरह ही वे सीबीआई जांच से नाखुश हैं और लोग भी सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आरोपी नीलू को सजा सुनाए जाने के बाद फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि गरीब पर मार, असली गुनेहगार हैं फरार. सीबीआई से अच्छी तफ्तीश तो कोटखाई पुलिस कर लेती. वीरभद्र सिंह सरकार ने गुड़िया को न्याय दिलवाने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी पर सीबीआई गलत तफ्तीश करते हुए गरीब चरानी को फंसा गई.

ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुड़िया मर्डर रेप मामले में आरोपी नीलू को उम्र कैद की सजा सुनाने पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े किए हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोटखाई में गुड़िया के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उस समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सही से जांच हो इसके लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन लोगों की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. उम्मीद थी की सीबीआई आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई की ओर से मुख्य आरोपी बनाए गए नीलू चरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले का वो स्वागत करते हैं, लेकिन सीबीआई इस मामले में सही से जांच नहीं कर पाई और असली दोषी नहीं पकड़े गए हैं. सीबीआई लोगों और गुड़िया के परिजनों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.

इस मामले में कई ऐसे संदिग्ध लोग थे, जिनसे पूछताछ होनी चाहिए थे और जांच होनी चाहिए थी. सीबीआई ने दबाव में कर उनके घर में दबिश देना भी उचित नहीं समझा. इससे सीबीआई जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गुड़िया के परिजन पहले से ही जांच से नाखुश थे और उच्च न्यायालय में भी दोबारा जांच की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो विधायक के रूप में नहीं, बल्कि आम आदमी की तरह ही वे सीबीआई जांच से नाखुश हैं और लोग भी सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आरोपी नीलू को सजा सुनाए जाने के बाद फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि गरीब पर मार, असली गुनेहगार हैं फरार. सीबीआई से अच्छी तफ्तीश तो कोटखाई पुलिस कर लेती. वीरभद्र सिंह सरकार ने गुड़िया को न्याय दिलवाने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी पर सीबीआई गलत तफ्तीश करते हुए गरीब चरानी को फंसा गई.

ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.