ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी की येलो वार्निंग, आगामी 2 दिन तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:32 AM IST

शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 मई तक येलो वार्निंग जारी की है. विभाग ने ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.

वहीं, बीते सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं. हालांकि मौसम की लुका-छुपी जारी है. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज हवाएं चलने की वजह से ऊना के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.

वहीं, मंगलवार को ऊना का अधिकतम तापमान 38.22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शिमला का 22.8, नाहन, 33.0, पालमपुर 34.9, धर्मशाला 29.3, सुंदरनगर,35.0, सोलन ,29.5, भुंतर 31.0, कल्पा 19.9, केलंग में तापमान12.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी से किसानों व बागवानों की चिंता बढ़ गई है. इन दिनों सेब के पेड़ों पर फल आ रहे हैं. ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को नुकसान होने का डर बागवानों को सता रहा है.

शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 मई तक येलो वार्निंग जारी की है. विभाग ने ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.

वहीं, बीते सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं. हालांकि मौसम की लुका-छुपी जारी है. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज हवाएं चलने की वजह से ऊना के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.

वहीं, मंगलवार को ऊना का अधिकतम तापमान 38.22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शिमला का 22.8, नाहन, 33.0, पालमपुर 34.9, धर्मशाला 29.3, सुंदरनगर,35.0, सोलन ,29.5, भुंतर 31.0, कल्पा 19.9, केलंग में तापमान12.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनी से किसानों व बागवानों की चिंता बढ़ गई है. इन दिनों सेब के पेड़ों पर फल आ रहे हैं. ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को नुकसान होने का डर बागवानों को सता रहा है.

Intro:Body:

मौसम विभाग ने 16 मई तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ निचले स्थानों पर ओलावृष्टि व बारिश की संभावना जताई है। ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में 16 व 17 मई को आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस संबंध में यलो वार्निग जारी की है।  मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और तेज हवा चली। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि ऊना के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। प्रदेश में सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। धर्मशाला, संदरनगर, कांगड़ा में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी से किसानों व बागवानों की चिता बढ़ गई है। इन दिनों सेब के पेड़ फलों से लदे हुए हैं। ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को नुकसान होने का डर किसानों व बागवानों को सता रहा है। कहां कितना रहा तापमान  स्थान,न्यूनतम,अधिकतम  नाहन,18.7,33.0  ऊना,18.6,39.4  कांगड़ा,17.1,34.9  पालमपुर,17.0,29.3  धर्मशाला,16.0,30.4  सुंदरनगर,14.0,35.0  शिमला,13.8,23.6  सोलन,13.0,29.5  भुंतर,10.8,31.8  कल्पा,4.4,19.9  केलंग,2.3,12.2  (तापमान डिग्री सेल्सियस में)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.