शिमला: हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. पांच फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में 3 और 4 फरवरी को आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
पांच फरवरी तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार से मौसम करवट बदलेगा और अगली पांच फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
3 से 4 फरवरी तक ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. 6 फरवरी से मौसम साफ रहेगा. वहीं, कुल्लू जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों को ऊंचाई और संवेदनशील जगहों पर नहीं जाने की चेतावनी जारी की है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा की ओर ना जाने की चेतावनी जारी की है.
बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक मायूस
बता दें कि प्रदेश में जनवरी महीने में कुछ स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी हुई है. राजधानी शिमला की बात करें तो यहां जनवरी महीने में बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी नहीं होने से इस साल शिमला पहुंचे पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी थी. वहीं, अब एक बार फिर बर्फबारी होने की उम्मीद पर्यटक लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: डबल स्टोरी होंगी प्रदेश की जेलें, कैदियों को मिलेंगे गद्दे, देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल