शिमला: हिमाचल में मानूसन रफ्तार पकड़ सकता है. मौसूम विभाग की माने तो प्रदेश में आगामी दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है.
बता दे कि रविवार को मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान कांगड़ा, ऊना, चंबा के कुछ एक क्षेत्रों में ही बारिश हुई. वहीं, राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है.
गौरतलब है कि मानसून सीजन के दौरान हिमाचल सरकार को हर साल भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. मानसून के दौरान भारी बारिश में सरकार और प्रशासन की सभी तैयारियां पस्त पड़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने जाना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, अधिकारियों से मांगे सुझाव