शिमला: कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है. कोविड सेंटर बनाने का व्यापारमंडल सहित लोगों द्वारा विरोध भी शुरू हो गया है. शनिवार को व्यापारमंडल के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा.
ज्ञापन मे रिपन अस्पताल से कोविड सेंटर को यहां से कही और शिफ्ट करने की मांग की गई है. व्यापारमंडल का कहना है कि शहर के बीचोबीच रिपन अस्पताल स्थित है, ऐसे में यहां कोई मामला आ जाता है तो संक्रमण फैलने का लोगों को डर सता सकता है.
व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि रिपन अस्पताल में कोविड सेंटर बनाने का दुकानदार विरोध कर रहे है और इसके लिए व्यापारमंडल के सदस्य उपायुक्त से मिले है और सरकार से कोविड सेंटर को यहां से शिफ्ट करने की मांग की गई है.
इंदरजीत सिंह ने कहा कि रिपन अस्पताल बाजार के साथ होने के साथ ही गुरुद्वारा और बस स्टैंड के साथ है ऐसे में सरकार को यहां कोविड सेंटर नही बनना चाहिए और इसे कही और शिफ्ट किया जाना चाहिए. वहीं, उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि व्यापारमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है और इसे वे सरकार को भेजेंगे, लेकिन कोविड सेंटर से होने से कोई खतरा नही है. कोई मामला आता भी है तो पूरी ऐहतियात बरती जा रही है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी जिलों में सरकार द्वारा कोविड सेंटर बनाए गए है शिमला में भी जगह जगह सेंटर स्थापित कर दिए गए है ताकि इस तरह के मामले आते है तो उससे निपटा जाए.