रामपुर: तहसील मुख्यालय चौपाल के फार्मर एडवाइजरी कमेटी कार्यालय में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान के संदर्भ में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता चेयरमैन फार्मर एडवाइजरी कमेटी शशी चौहान ने की. इसमें एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंडरी के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बीटीएम चौपाल दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों विभागों के लिए बजट आवंटन 2 लाख 39 हजार 500 रुपये का प्रावधान किया गया है.
इसमें जागरूकता कैंप, प्रशिक्षण शिविर, डेमोंसट्रेशन के माध्यम से प्रगतिशील किसानों-बागवानों को जानकारी प्रदान करवाने का प्रावधान किया जाएगा. कैंप व जागरूकता शिविरों के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर, वैज्ञानिकों को लाने की मांग भी उठाई गई ताकि किसानों बागवानों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण मिले सके.
सभी सदस्यों व विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.