रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसात के दौरान सड़क पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. मानसून के दौरान लोगों को स्वच्छ पानी की उपलब्धता के लिए आईपीएच विभाग को लाइनों के रख-रखाव और क्लोरिनेशन करने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में कॉरपोरेट पर प्रतिबंध नहीं, हमारी सरकार निवेश के अनुकूल है: गडकरी
बरसात के दौरान डेंगू और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा होता है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता शिविर लगाने की सलाह दी गई. एसडीएम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो हर समय आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. विभागीय अधिकारी ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मानसून सीजन के दौरान उनकी तैयारियां किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.