ETV Bharat / state

MC Election Shimla 2023: कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहना पड़ा नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण, CM ने किनकी लगई ड्यूटी - Kaul Singh press conference in Shimla

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि समिति रोज बूथों से रोजान रिपोर्ट लेगी.वहीं, दिन में दो बार समीक्षा होगी. (MC Election Shimla 2023)

Shimla Municipal Corporation Election 2023
Shimla Municipal Corporation Election 2023
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:31 AM IST

शिमला: पूर्व मंत्री एवं नगर निगम शिमला चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने पार्टी के सभी नेताओं से एकजुट होकर कार्य करने व पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत के लिये पूरे तालमेल से काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शिमला नगर निगम चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा के साथ निभाए: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को चुनाव समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की यह चुनाव दूसरी परीक्षा है, जिसमें कांग्रेस को सफल होना हैं. उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाए.कौल सिंह ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये गठित सभी कमेटियों से आपसी तालमेल व पूरी कार्यकुशलता से करने को कहा हैं.समन्य समीति की बैठक बाद कौल सिंह ठाकुर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने दावा किया है कि शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी.

समन्वय समिति रोजाना बूथों से रोजाना लेगी रिपोर्ट: कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव समन्वय समिति की बैठक में पार्टी के चुनाव रणनीति पर समिति के सदस्यों के साथ पूरा विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि समिति ने फैसला किया है कि नगर निगम के सभी बूथों से दैनिक रिपोर्ट लेते हुए दिन में दो बार समन्वय समिति की समीक्षा बैठक होगी. वहीं, चुनाव समन्वय समिति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी.

भाजपा ने हिमाचल में कर्ज छोड़ा: इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता जानती है कि भाजपा ने पांच सालों में अपने वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने ऐसा कोई काम पांच सालों में नहीं किया ,जिससे कि जनता उनको वोट दें. पूर्व बीजीपी सरकार ने हिमाचल पर कर्जा छोड़ा और आर्थिक स्थिति खराब होने के के बावजूद भी उनकी सरकार पांच साल में सभी गारंटियों को पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी ने नगर निगम चुनाव में घोषणा पत्र में सभी वादों को पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला में चुनावों में पार्टी के सभी नेताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह चुनावी ड्यूटी लगाई: प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रियों और विधायकों बैठक ली है और उनकी चुनावी ड्यूटी लगाई है .इस बैठक में मंत्री रोहित ठाकुर, सुधीर शर्मा, आशा कुमारी, कुलदीप कुमार, रामलाल ठाकुर व किशोरी लाल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नगर निगम शिमला के चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशी करोड़पति, सिमी नंदा सबसे अमीर प्रत्याशी


शिमला: पूर्व मंत्री एवं नगर निगम शिमला चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने पार्टी के सभी नेताओं से एकजुट होकर कार्य करने व पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत के लिये पूरे तालमेल से काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शिमला नगर निगम चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा के साथ निभाए: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को चुनाव समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की यह चुनाव दूसरी परीक्षा है, जिसमें कांग्रेस को सफल होना हैं. उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाए.कौल सिंह ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये गठित सभी कमेटियों से आपसी तालमेल व पूरी कार्यकुशलता से करने को कहा हैं.समन्य समीति की बैठक बाद कौल सिंह ठाकुर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने दावा किया है कि शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी.

समन्वय समिति रोजाना बूथों से रोजाना लेगी रिपोर्ट: कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव समन्वय समिति की बैठक में पार्टी के चुनाव रणनीति पर समिति के सदस्यों के साथ पूरा विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि समिति ने फैसला किया है कि नगर निगम के सभी बूथों से दैनिक रिपोर्ट लेते हुए दिन में दो बार समन्वय समिति की समीक्षा बैठक होगी. वहीं, चुनाव समन्वय समिति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी.

भाजपा ने हिमाचल में कर्ज छोड़ा: इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता जानती है कि भाजपा ने पांच सालों में अपने वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने ऐसा कोई काम पांच सालों में नहीं किया ,जिससे कि जनता उनको वोट दें. पूर्व बीजीपी सरकार ने हिमाचल पर कर्जा छोड़ा और आर्थिक स्थिति खराब होने के के बावजूद भी उनकी सरकार पांच साल में सभी गारंटियों को पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी ने नगर निगम चुनाव में घोषणा पत्र में सभी वादों को पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला में चुनावों में पार्टी के सभी नेताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह चुनावी ड्यूटी लगाई: प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रियों और विधायकों बैठक ली है और उनकी चुनावी ड्यूटी लगाई है .इस बैठक में मंत्री रोहित ठाकुर, सुधीर शर्मा, आशा कुमारी, कुलदीप कुमार, रामलाल ठाकुर व किशोरी लाल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : नगर निगम शिमला के चुनाव लड़ रहे 22 प्रत्याशी करोड़पति, सिमी नंदा सबसे अमीर प्रत्याशी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.