शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु कर दी है. दूसरे चरण की ये काउंसलिंग प्रक्रिया रविवार को भी होगी.
प्रदेश में एमबीबीएस को 105 सीटें पहले चरण की काउंसलिंग के बाद खाली रह गई थी जिन्हें दूसरे चरण की काउंसलिंग से एचपीयू भर रहा है. एचपीयू सभागार में हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग में 300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
एचपीयू की ओर से आईजीएमसी, टांडा, मंडी, नाहन, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेज की रिक्त पड़ी सीटों के लिए एचपीयू ने ये काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई. वहीं, रविवार को इस काउंसलिंग प्रक्रिया में 400 के करीब अभ्यर्थियों को एचपीयू की ओर से बुलाया गया है. विश्वविद्यालय में एमबीबीएस और बीडीएस की दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी एमबीबीएस की रिक्त सीटों के शेड्यूल के तहत स्टेट और मैनजमेंट कोटे की आईजीएमसी में 15, टांडा में 15, नाहन में 20, मंडी में 16, चंबा में 19 और हमीरपुर में 20 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जा रही है. इसके अलावा बीडीएस की रिक्त सीटों में शिमला डेंटल कॉलेज की 36, सुंदरनगर कॉलेज की 18, सोलन की 38, नालागढ़ डेंटल कॉलेज की 28, पौंटा साहिब कॉलेज की 34 और कुमारहट्टी कॉलेज की 42 सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाई जा रही है.
ये भी पढे़ं - शिमला में भारी बारिश के बाद गिरे पेड़, करीब तीन सौ अन्य पेड़ गिरने के कगार पर