शिमला: राजधानी में रविवार सुबह रिज पर नशे के विरोध में प्रदेश पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसी बीच एक व्यक्ति दौलत सिंह पार्क में लगी शहीद लेफ्टिनेंट जरनल दौलत सिंह की मूर्ति पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान मूर्ति टूट गई.
![man broke martyr daulat singh's statue at ridge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3704161_martyr.png)
बता दें कि घटना के वक्त रिज पर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर डीजीपी और सैकड़ों लोग मौजूद थे. ऐसे में व्यक्ति शहीद लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की मूर्ति पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. व्यक्ति जैसे ही मूर्ति को पकड़ कर ऊपर चढ़ा उससे मूर्ति टूट गयी.
हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को सदर थाना ले जाया गया है. व्यक्ति की पहचान लोकेश निवासी मंडी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रोगी है.
ये भी पढे़ं-नहीं रहे हिमाचल के लोकप्रिय साहित्यकार मौलू राम, दशकों से साहित्य जगत में दे रहे थे अपना योगदान