शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड और सिराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी व भाट की धार में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.
अनुराग ठाकुर
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय अमरोह, खग्गल, वाड़ी, धनेड़, पांडवीं, अग्घार, समराला, अमनेड़, डवरेड़ा तथा दोपहर बाद लम्बलू, गसोता, धरोग, हलाणा, मट्टनसिद्ध, भाटी, रोपा वणी व वडू नजदीक वासी पैलेज में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
किशन कपूर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर आज बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में कार्यकरत कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के मूल निवासियों से शिष्टाचार भेंट करेंगे. स्थान पीर स्थान, नजदीक दून वैली पब्लिक स्कूल, नालागढ़ बद्दी रोड़, नालागढ़ में सुबह के समय उपस्थित रहेंगे.
रामस्वरूप शर्मा
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा आज द्रंग विधानसभा के टाण्डु, कटौला, रोपा व गवाली में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.
सुरेश कश्यप
शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप आज कसौली विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय कसौली विधानसभा क्षेत्र के देवठी, चामत बडेच, देलगी, भारती, हरिपुर, खलबा में तथा दोपहर के समय पट्टा बरौरी, जाबल जमरोट, जाडली, गम्बरपुल, कक्कड़ हट्टी व सुबाथू में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.