शिमला: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज हुई सर्वदलीय बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुति दी गई. हालांकि बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं पहुंच सके. जिसके चलते अब कल चर्चा होगी कि प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या फिर कोई और विकल्प होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा से खराब मौसम के चलते शिमला नहीं पहुंच पाए. इसलिए मुख्यमंत्री की गैर हाजिरी में सर्वदलीय बैठक हुई. अब बुधवार सुबह दोबारा साढ़े नौ बजे पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पहले सर्वदलीय बैठक होगी और उसके बाद सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू होगी.
शिमला में सर्वदलीय बैठक में ये नेता रहे मौजूद
राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में सर्वदलीय बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक और विधायक विधायक आशा कुमारी और धनीराम शांडिल शामिल हुए.
'विपक्ष सरकार का साथ देगा'
शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश भर में कोरोना से हो रही मौतों, उपचार की व्यवस्था, टीकाकरण आदि के आंकड़े बैठक में रखे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि इस संकट के समय में विपक्ष सरकार का साथ देगा.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल होगी बैठक
सीएम बैठक में क्या बातें रखते हैं, उसके बाद ही विपक्ष अपना पक्ष स्पष्ट करेगा. माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों और बढ़ते मामलों को लेकर बेसिक डाटा उपलब्ध करवाया गया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन या किसी अन्य विकल्प पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ही निर्णय होगा.
ये भी पढ़ें- कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट