रामपुर: आनी उपमंडल के तहत लुहरी सैंज मार्ग पर सड़क में तेंदुए के शावक मिला है. वन वीभाग को सूचना मिलते ही, वन विभाग ने शावक को कब्जे में ले लिया है.
डीएफओ आनी चन्द्र भूषण ने बताया की यह शावक सड़क पर घूम रहा था, जिसकी सूचना वनमण्डल को दी गयी. पकड़ने के बाद जांच में पाया गया कि यह शावक की हालत ठीक नहीं है और इसे इलाज के लिए रामपुर ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में जल्द शुरू होगा वाटर ट्रांसपोर्ट, NTPC की टीम के साथ परिवहन मंत्री ने कोल डैम का किया सर्वेक्षण