ETV Bharat / state

घूसखोरी मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी, 3 जून को कांग्रेस विधायक दल की बैठक - विधायक दल की बैठक

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों को लेकर विधायक दल की बैठक तीन जून को बुलाई है. बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और घोटालों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जा सकता है

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:01 PM IST

शिमला: कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले और राजीव बिंदल का बीजेपी अध्यक्ष से इस्तीफे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विधायक दल की बैठक तीन जून को बुलाई है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के लेनदेन मामले में गिरफ्तारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है.

वीडियो.

बिंदल के इस्तीफे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि बिंदल जांच के दायरे में क्यों आए और इस्तीफा क्यों दिया. संगठन के साथ सरकार की भी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री को इसको लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाक के नीचे घोटाले हो रहे हैं इसको जनता के समक्ष रखना चाहिए और इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवानी चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल में हुए इस घोटाले से हिमाचल पूरे देश मे शर्मसार हुआ है. लोग जो कोविड से निपटने के लिए दान दे रहे हैं. उसी पैसे को हड़पने में कुछ लोग लगे हुए हैं. इसको देखते हुए विपक्ष के विधायकों की बैठक 3 जून को बुलाई गई है, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और विपक्ष का अगला कदम क्या होगा इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का लेनदेन का ऑडियो सामने आया है जिसके बाद निदेशक की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इसमें बीजेपी के नेताओं के नाम सामने आने पर बीजेपी अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है.

शिमला: कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले और राजीव बिंदल का बीजेपी अध्यक्ष से इस्तीफे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विधायक दल की बैठक तीन जून को बुलाई है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के लेनदेन मामले में गिरफ्तारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है.

वीडियो.

बिंदल के इस्तीफे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि बिंदल जांच के दायरे में क्यों आए और इस्तीफा क्यों दिया. संगठन के साथ सरकार की भी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री को इसको लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाक के नीचे घोटाले हो रहे हैं इसको जनता के समक्ष रखना चाहिए और इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवानी चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल में हुए इस घोटाले से हिमाचल पूरे देश मे शर्मसार हुआ है. लोग जो कोविड से निपटने के लिए दान दे रहे हैं. उसी पैसे को हड़पने में कुछ लोग लगे हुए हैं. इसको देखते हुए विपक्ष के विधायकों की बैठक 3 जून को बुलाई गई है, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और विपक्ष का अगला कदम क्या होगा इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का लेनदेन का ऑडियो सामने आया है जिसके बाद निदेशक की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इसमें बीजेपी के नेताओं के नाम सामने आने पर बीजेपी अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.