शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन किया हुआ है. केंद्र सरकार राज्यों को कोरोना से निपटने के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने जयराम सरकार से केंद्र से कितनी मदद मिली और जिलों को कितनी राशि जारी की इसकी जानकारी सार्वजिक करने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कोरोना को लेकर सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान सरकार ने जिलों ओर विधानसभाओं को कितना पैसा दिया है, इसकी जानकारी सरकार को प्रदेश की जनता को देनी चाहिए. सरकार केवल हेल्थ बुलेटिन जारी करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि सरकार ने अब तक कितनी पीपीई किट, वेंटिलेटर, मास्क खरीदे हैं और कहां दिए गए इसकी जानकारी भी जनता को देनी चाहिए.
अभी तक प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग की ऐसी सुविधा तक नहीं है. जिसमे 15 मिनट में रिपोर्ट आ जाती है. यह बन्दोबस्त सरकार को पहले से करने चाहिए था. सरकार ने मास्क के बिना बाहर न जाने की हिदायत दे रही है, लेकिन लोगों को नहीं दिए जा रहे. गरीब लोगों को मास्क देने का प्रबंध सरकार को करना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया.
मुकेश ने कहा कि सरकार केवल सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का उपदेश ही देती आई है. इसके अलावा सरकार कुछ नहीं कर पाई.बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को लाने के लिए सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई, जबकि अन्य राज्यों ने अपने लोगों को वापस लाने का प्रबंध किया.
ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम