ETV Bharat / state

पानी के बिल देख उड़े शिमलावासियों के होश, किसी को 40 हजार तो किसी को 7 लाख का Bill - हिमाचल न्यूज

जल प्रबंधन निगम ने शिमला शहर में उपभोक्ताओं को एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी किए हैं. कुछ लोगों को आठ महीने का बिल लाखों में आया है. शहर में कई क्षेत्रों में लोगों को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल निगम ने थमाए हैं.

लाखों रुपये के पानी के बिल
lakhs rupees water bill
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:50 PM IST

शिमला: पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जल प्रबंधन निगम ने शिमला शहर में उपभोक्ताओं को एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी किए हैं. कुछ लोगों को आठ महीने का बिल लाखों में आया है. शहर में कई क्षेत्रों में लोगों को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल निगम ने थमाए हैं. बिल देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. अब इन बिलों को लेकर लोग जल प्रबंधन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

भारी भरकम पानी के बिलों को देख लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में लोगों को लाखों रुपये के पानी के बिल थमाए गए हैं, जिससे लोग बहुत परेशान हैं. चुटकी लेते हुए पार्षद ने कहा लगता है कि जल निगम के पानी के मीटर हवा में घूम रहे हैं, जिस वजह से लोगों को भारी भरकम बिल आए हैं.

वीडियो.

नगर निगम भी पानी के भारी भरकम बिलों को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है. पहले शहर में लोगों को पानी की सप्लाई नगर निगम ही करता था, लेकिन अब पानी की सप्लाई का जिम्मा जल प्रबंधन निगम को सौंपा गया है.
नगर निगम की महापौर सत्य कौंडल का कहना है कि निगम की मासिक बैठक में मामले को लेकर चर्चा कि जाएगी.

प्रबंधन निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं को अगर लग रहा है कि उन्हें पानी के बिल ज्यादा आए हैं तो वो संबंधित वार्ड में कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में अपने मीटर की जांच करवा सकते हैं.
बता दें कि करीब डेढ़ साल से जल प्रबंधन निगम शहर में पानी की सप्लाई का जिम्मा संभाले हुए है और जब से निगम ने शहर में पानी की सप्लाई शुरू की है तब से इसी तरह के पानी के भारी भरकम बिल लोगों को आ रहे हैं.

शिमला: पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जल प्रबंधन निगम ने शिमला शहर में उपभोक्ताओं को एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी किए हैं. कुछ लोगों को आठ महीने का बिल लाखों में आया है. शहर में कई क्षेत्रों में लोगों को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल निगम ने थमाए हैं. बिल देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. अब इन बिलों को लेकर लोग जल प्रबंधन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

भारी भरकम पानी के बिलों को देख लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में लोगों को लाखों रुपये के पानी के बिल थमाए गए हैं, जिससे लोग बहुत परेशान हैं. चुटकी लेते हुए पार्षद ने कहा लगता है कि जल निगम के पानी के मीटर हवा में घूम रहे हैं, जिस वजह से लोगों को भारी भरकम बिल आए हैं.

वीडियो.

नगर निगम भी पानी के भारी भरकम बिलों को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है. पहले शहर में लोगों को पानी की सप्लाई नगर निगम ही करता था, लेकिन अब पानी की सप्लाई का जिम्मा जल प्रबंधन निगम को सौंपा गया है.
नगर निगम की महापौर सत्य कौंडल का कहना है कि निगम की मासिक बैठक में मामले को लेकर चर्चा कि जाएगी.

प्रबंधन निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं को अगर लग रहा है कि उन्हें पानी के बिल ज्यादा आए हैं तो वो संबंधित वार्ड में कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में अपने मीटर की जांच करवा सकते हैं.
बता दें कि करीब डेढ़ साल से जल प्रबंधन निगम शहर में पानी की सप्लाई का जिम्मा संभाले हुए है और जब से निगम ने शहर में पानी की सप्लाई शुरू की है तब से इसी तरह के पानी के भारी भरकम बिल लोगों को आ रहे हैं.

Intro:

राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगो के होश उड़ा दिए है ! जल प्रबधन निगम ने एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी कर दिए है ! ये बिल हजारो में नही बल्कि लाखो में आये है जिससे लोगो में हडकंप मच गया है ! शहर में कई क्षेत्रो में लोगो को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल थमा दिए है ! बिल देख कर लोगो के होश उड़ गए है और अब इन बिलों को लेकर जल प्रबधन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे है ! लोग अधिकारियो से पूछ रहे है की आठ महीने में ही वे कैसे लाखो का पानी पी गए है ! भारी भरकम पानी के बिलों को देख कर अब लोगो का गुस्सा भी फूटने लगा है और जल प्रबधन निगम के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतवानी दे रहे है ! लोग नगर निगम से भी पाने के बिलों को लेकर जल प्रबधन निगम से बात करने की मांग कर रहे है !

Body:नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में लोगो को लाखो रुपे के पानी के बिल लोगो को थमाए जा रहे है जिससे लोगो क लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है शहर में लाखो में पाने के बिल आ रहे है ! उन्होंने कहा जल निगम द्वारा पेयजल उपभोक्ताओं के घरों में लगाए गए पानी के मीटर हवा से घूम रहे हैं, जिससे लोगों को भारी भरकम बिल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी का जिम्मा सम्भाल रही कम्पनी बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम पानी के बिल जारी कर रही है. इसके साथ जल निगम ने जो पानी के बिल जारी करने का जिम्मा आउटसोर्स किया है, वह कर्मचारी जनता के साथ बदसलूकी करते हैं. उन्होंने कहा कि पानी के बिलों को लेकर नगर निगम शिमला पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है और इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ा है ! उन्होंने कहा कि पानी की दरों की स्लैब दरें और पानी के बिल हर माह दिए जाएं, ताकि शहरवासी को राहत मिले !
उधर नगर निगम भी पाने के भारी भरकम बिलों को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है ! पहले शहर में लोगो को पानी की सप्लाई नगर निगम ही करता था लेकिन अब पाने के आवंटन का जिम्मा जल प्रबधन निगम को सोंपा है ! नगर निगम की महापौर सत्य कौंडल का कहना है की ऐसी शिकायते आ रही है और नगर निगम मासिक बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा करेगा और कसी इतने ज्यादा बिल लोगो को आ रहे है उसको लेकर जल निगम से जवाब भी माँगा जायेगा !

Conclusion:वही शिमला जल निगम मीटर रेडिंग पर ही पाने के बिल देने की बात कर रहा है ! प्रबधन निगम
के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि पेयजल उपभोक्ताओं को लगता है कि उन्हें जरुरत से अधिक पानी के बिल आ रहे हैं तो वे सम्बंधित वार्ड में कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में दुरुस्त करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल निगम मीटर रीडिंग के आधार पर ही पानी के बिल जा रहा है, लेकिन यदि किसी पेयजल उपभोक्ता को लगता है कि पानी के बिल अधिक आ रहे हैं या मीटर अधिक तेज चल रहा है तो वे सम्बंधित वार्ड में कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में इसकी शिकायत कर जांच भी करवा सकते हैं ! लोगो के शिकायत के लिए वार्डो में जेई तैनात कर दिए है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.