शिमला: राजधानी शिमला में भवन की दीवार गिरने से एक मजदूर घायल हो गया है. दरअसल, डिस्मेंटल किये जा रहे भवन की दीवार गिरने से मजदूर घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रिवोली थिएटर की बिल्डिंग को डिस्मेंटल किया जा रहा था. जिसकी एक दीवार अचानक से गिर पड़ी जिस कारण एक मजदूर को चोटें आई हैं जिसे ठेकेदार द्वारा आईजीएमसी ले जाया गया है.
बता दें, इस दीवार के गिरने से मलबा, पत्थर इत्यादि आइस स्केटिंग रिंक की ओर गिरे. जिस कारण आइस स्केटिंग रिंक की 2/3 पानी की टेंकियों का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि 1930 में बना रिवोली थियेटर का भवन आखिर शनिवार को दम तोड़ गया. 93 साल बाद ये भवन गिरा है. इसमें 1947 के बाद से लगातार थियेटर चलाया जा रहा था. 2010 तक लगातार फिल्में यहां पर लगती रही. शनिवार को शाम के समय भवन के गिरने के बाद काफी समय तक पूरे लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर लोग सहमे रहे.
कैसे बना था रिवोली थिएटर: बता दें, साल 1925 में यहां मुर्गी फार्म हुआ करता था. जो नाहन के राजा का था. 1930 के दशक में इसे दिल्ली के एक व्यापारी ने खरीदा और यहां थिएटर की शुरुआत की. आजादी के बाद साल 1947 में यहां फिल्म देखने वालों की आमद बढ़ने लगी. यहां फिल्म के दीवानों की संख्या भी बढ़ती चली गई. यहां कॉलेज पढ़ने वालों की संख्या ज्यादा रहा करती थी. करीब 200 लोगों की क्षमता वाला रिवोली थिएटर शिमला का एक अकेला ऐसा थिएटर था, जहां हॉलीवुड फिल्म भी दिखाई जाती थी. बता दें, शाम के वक्त यहां फिल्म देखने वालों की भारी भीड़ लगी रहती थी. यह शिमला का एक अकेला ऐसा थिएटर था, जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने फिल्म देखने का मजा लिया है.
ये भी पढ़ें: Shimla News: टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट, ऑकलैंड टेलर के पास स्थिति तनावपूर्ण!