शिमला: सिरमौर के सराहां में सीएम जयराम के सामने बीजेपी नेत्री के साथ बीजेपी नेता द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जब बीजेपी की महिला नेत्री ही सुरक्षित नहीं है, तो बीजेपी सरकार में आम जनता की सुरक्षा की क्या बात कर सकते हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं. सिरमौर की नेत्री के साथ मुख्यमंत्री जयराम के सामने ही मंच पर दुर्व्यहार होता है और उन्हें मंच से नीचे करने की कोशिश की जाती है, जिस पर महिला ने मामला भी दर्ज करवाया. ये बीजेपी सरकार के लिए सबसे बड़ी शर्म की बात है.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्यचार हो रहे हैं. शिमला में हरियाणा की 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और बिलासपुर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने सरकार की सुरक्षा की पोल खोल के रख दी है. शिमला में पुलिस मुख्यालय है, मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी यहीं रहते हैं. इसके बावजूद राजधानी में 19 साल की युवती को गाड़ी में डालकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है और मामले में अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए. यही नहीं युवती के परिजनों को मामला वापिस लेने के लिए दवाब भी बनाया जा रहा है. पिछले दस सालों में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले 2018 में सामने आए हैं. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और जयराम सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है.