ETV Bharat / state

कंगना ने ट्वीट पर फिर ठाकरे परिवार पर साधा निशाना, कहा: देखते हैं कौन किसे फिक्स करता है

अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं, लेकिन शिवसेना अभी भी कंगना के निशाने पर हैं. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंगना
कंगना
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 8:11 PM IST

शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं, लेकिन शिवसेना अभी भी कंगना के निशाने पर है. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंगना ने मनाली पंहुचते ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. कांगना ने लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जिनके साथ उनका प्यारा बेटा आदित्य ठाकरे घूमता रहता है. यही मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं ठीक है देखते हैं कि कौन फिक्स करता है .

  • Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who!!! https://t.co/KzfVPfx5s8

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई से रवाना होने से पहले भी कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं. पहले मेरे दफ्तर को तोड़ा गया और फिर मेरे घर को तोड़ने की कोशिश की गई. मेरे चारों ओर हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा है. कंगना ने कहा कि मेरी मुंबई की पीओके से तुलना वाली बात सही थी.

  • With a heavy heart leaving Mumbai, the way I was terrorised all these days constant attacks and abuses hurled at me attempts to break my house after my work place, alert security with lethal weapons around me, must say my analogy about POK was bang on. https://t.co/VXYUNM1UDF

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ''सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.

  • दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी। https://t.co/wDriSqqbLR

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्वीट में कंगना ने कहा, ''चंडीगढ़ उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी...आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना के सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है''

शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं, लेकिन शिवसेना अभी भी कंगना के निशाने पर है. शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

कंगना ने मनाली पंहुचते ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. कांगना ने लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर के हत्यारों और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, जिनके साथ उनका प्यारा बेटा आदित्य ठाकरे घूमता रहता है. यही मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं ठीक है देखते हैं कि कौन फिक्स करता है .

  • Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who!!! https://t.co/KzfVPfx5s8

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई से रवाना होने से पहले भी कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं. पहले मेरे दफ्तर को तोड़ा गया और फिर मेरे घर को तोड़ने की कोशिश की गई. मेरे चारों ओर हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा है. कंगना ने कहा कि मेरी मुंबई की पीओके से तुलना वाली बात सही थी.

  • With a heavy heart leaving Mumbai, the way I was terrorised all these days constant attacks and abuses hurled at me attempts to break my house after my work place, alert security with lethal weapons around me, must say my analogy about POK was bang on. https://t.co/VXYUNM1UDF

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ''सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.

  • दिल्ली के दिल को चीर के वहाँ इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है, मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी। https://t.co/wDriSqqbLR

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक और ट्वीट में कंगना ने कहा, ''चंडीगढ़ उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी...आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना के सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.