शिमला: प्रदेश के दस जिलों में रविवार को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न जिलों में सरकार के मंत्री जन समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे.
जिला शिमला के ठियोग में कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा, चंबा में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, मंडी में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर के गलोड़ में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, कुल्लू के भुंतर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल जनसमस्याएं सुनेंगे.
इसके अलावा ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, सोलन के अर्की में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, सिरमौर के शिलाई में टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी और कांगड़ा के जसवां परागपुर में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार लोगों की समस्या का निपटारा करेंगे.