शिमला: राजधानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. फेस्टिवल का आगाज फिल्म डिवीजन के पूर्व निदेशक वीएस कुंडू ने किया. इस पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन 15 फिल्में दिखाई गई. पहले दिन की श्रेणी में शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन फिल्में दिखाई गई.
6 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में 76 फिल्में दिखाई जाएंगी. युवाओं को फिल्म मेकिंग के बारे में जानकारी देने के लिए विभिन्न संस्थानों के छात्रों को फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ईरान की केडर, द इन्कंप्लीट, टबिर्ड, मुंबई की वूंब, शिमला की दाल सहित अन्य फिल्में दिखाई गई. ईरानी बक्शी की फिल्म आरयूएस वॉलीबॉल ने पहले दिन सबसे अधिक तारीफ बटोरी है. इसके अलावा दिल्ली की मधुबनी फिल्म भी प्रदर्शित की गई. वहीं, पांच और छह अक्तूबर को फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर मनोनीत फिल्म विलेज रॉकस्टार दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेताओं की कुल आठ फिल्में फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.
वहीं फिल्म डविजन के पूर्व निदेशक वीएस कुंडू ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पांचवा संस्करण है जिसे काफी सराहा जा रहा हैं. उन्होनें कहा कि उभरते हुए कलाकारों व निदेशकों के लिए यह आयोजन काफी लाभकारी है.
ये भी पढ़ें 650 करोड़ से जुड़ेगी पांगी चुराह घाटी, रज्जू मार्ग से पर्यटन को लगेंगे पंख
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज का आयना होती है ओर लोगों को फिल्मों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए प्रोत्साहित करने के साथ- साथ जागरूक भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि आजकल हर व्यक्ति के पास फिल्म बनाने के साधन पहुंच गए है. लेकिन फिल्म बनाने की सही जानकारी उनके पास नहीं है, जिससे अच्छी चीजें सामने नही आ पाती है.