रामपुर/शिमला: रामपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर में 8 करोड़ की लागत से तैयार स्पोर्ट्स हॉस्टल उद्घाटन के इंतजार में है. स्थानीय लोग पिछले करीब 1 साल से इसके उद्घाटन की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद इस हॉस्टल का उद्घाटन नहीं किया गया है.
इस हॉस्टल में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वॉलीबॉल, बॉक्सिंग व बैडमिंटन गेम खेलने के लिए इंडोर सुविधाएं उपलब्ध है. इसका उद्घाटन होने पर इसका फायदा जिला शिमला, कुल्लू व किन्नौर के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा.
जनता की ओर से लगभग 1 साल से इस हॉस्टल के उद्घाटन की मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है. लोगों का कहना है कि इस हॉस्टल के शुरू हो जाने से दत्तनगर में व्यापार में बढ़ोतरी होगी. वहीं, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी खुल सकते हैं.
इस बारे में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जॉनी कायथ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हॉस्टल व इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया था. अब यह बन कर तैयार हो चुका है, लेकिन जयराम सरकार इसका उद्घाटन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका उदघाटन होने से रामपुर के युवाओं को ही नहीं बल्की साथ लगते जिलों के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा.
जॉनी कायथ ने बताया कि इससे बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिन इस भवन के चारों ओर घास उग चुकी हैं. ऐसे में इसका रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है.
इसलिए इसका जल्द से जल्द ऑनलाइन उद्घाटन किया जाए, ताकि लोगों को व खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. कायथ ने बताया कि आए दिन यहां के खिलाड़ियों को अपना अभ्यास करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में इसका उद्घाटन होने पर यहां पर खिलाड़ियों को इसकी सुविधा मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के कोटली में ITBP जवान कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस हुए 10