शिमला: किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने शिमला में हिमाचल किसान कांग्रेस के पदाधिकरियों के साथ बैठक की और प्रदेश के किसान व बागवानों की समस्याओं पर विचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी देश मे किसानों की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. कांग्रेस जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.
पटोले ने कहा कि आज देश का किसान परेशान है और मोदी सरकार तानाशाह के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश मे किसानों की आत्महत्याओं के आंकड़े तक जारी नहीं कर रही है. जिसके लिए किसानों की समस्याओं पर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार हिमाचल में बागबानों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन सरकार आयात शुल्क ओर कम कर रही है. जिससे राज्य में बाहरी देशों के सेब आने से हिमाचल के सेब उत्पादकों को सही मूल्य नही मिल रहा है. जिसे लेकर प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा.
पटोले ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों के साथ वादा किया था कि सत्ता में आने पर स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कर किसानों की हालत सुधरेंगे, लेकिन वो अभी तक लागू नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि देश का किसान आज आत्महत्या कर रहा है, लेकिन सरकार आत्महत्या और बेरोजगारी के आंकड़े तक नहीं दे रही है, जबकि कांग्रेस के समय हर साल इसकी रिपोर्ट तैयार होती थी. उन्होंने कहा कि मोदी के तानाशाह रैवये के चलते देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.