ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से जूझ रहा PM मोदी का पसंदीदा इंडियन कॉफी हाउस, कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिला वेतन - Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि कोरोना से इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक-दो हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडियन कॉफी हाउस की खबर को प्रमुखता से उठाया था.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:19 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद इंडियन कॉफी हाउस कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन कॉफी हाउस की मशहूर कॉफी के मुरीद रहे हैं लेकिन कोरोना ने इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. आलम यह है कि बीते करीब एक साल से इन कॉफी हाउस के कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल पा रही है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा इंडियन कॉफी हाउस

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि कोरोना से इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक-दो हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडियन कॉफी हाउस की खबर को प्रमुखता से उठाया था.

वीडियो.

सरकार से राहत की मांग

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने सरकार और प्रशासन से संकट के इस दौर में राहत की मांग की है. उनका कहना है कि संकट के इस दौर में सरकार को चाहिए कि उनका टैक्स और अन्य शुल्क माफ किया जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

कालीबाड़ी के नजदीक खोली गयी शाखा कोरोना की वजह से बंद

नवंबर, 2019 में इंडियन कॉफी हाउस की ओर से कालीबाड़ी के नजदीक एक शाखा भी खोली गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस शाखा को मार्च में आर्थिक नुकसान के चलते बंद कर दिया गया. कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया कि इससे शाखा की वजह से कॉफी हाउस को करीब 11 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: करसोगः जेसीबी के बकेट में बैठकर सरतेयोला पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, बुजुर्गों को लगाई वैक्सीन

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद इंडियन कॉफी हाउस कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन कॉफी हाउस की मशहूर कॉफी के मुरीद रहे हैं लेकिन कोरोना ने इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. आलम यह है कि बीते करीब एक साल से इन कॉफी हाउस के कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल पा रही है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा इंडियन कॉफी हाउस

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि कोरोना से इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक-दो हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडियन कॉफी हाउस की खबर को प्रमुखता से उठाया था.

वीडियो.

सरकार से राहत की मांग

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने सरकार और प्रशासन से संकट के इस दौर में राहत की मांग की है. उनका कहना है कि संकट के इस दौर में सरकार को चाहिए कि उनका टैक्स और अन्य शुल्क माफ किया जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

कालीबाड़ी के नजदीक खोली गयी शाखा कोरोना की वजह से बंद

नवंबर, 2019 में इंडियन कॉफी हाउस की ओर से कालीबाड़ी के नजदीक एक शाखा भी खोली गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस शाखा को मार्च में आर्थिक नुकसान के चलते बंद कर दिया गया. कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया कि इससे शाखा की वजह से कॉफी हाउस को करीब 11 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: करसोगः जेसीबी के बकेट में बैठकर सरतेयोला पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, बुजुर्गों को लगाई वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.