शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 24 सितंबर को संभावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्कूलों को खोलने पर फैसला हो सकता है. इसके अलावा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में शिक्षा विभाग के मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने पर भी कैबिनेट मंजूरी दे सकती है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण के बारे में भी प्रस्तुति दी जाएगी. वर्तमान में प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. कैबिनेट की बैठक में इन्वेस्टर मीट को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर लोगों से की बात, पूछा: मेरे आने से कोई असुविधा तो नहीं हुई