शिमलाः देश भर में चल रहे किसान आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा पर भी पड़ा है. शिमला से दिल्ली जाने वाली बसों को यूपी होकर भेजा जा रहा है. इसका असर एचआरटीसी के रेवन्यू पर भी पड़ा है. दिल्ली के लिए 40 बस सर्विस है लेकिन किसान आंदोलन के कारण इन बसों की सर्विस में कमी आई है.
बस सर्विस कम होने से रेवन्यू पर भी असर
एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर दलजीत सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन का सीधा असर बस सर्विस पर पड़ रहा है, जिससे रेवन्यू भी कम आ रहा है. अभी 8 ये 9 बस ही दिल्ली के लिए जा रही है, लेकिन उसे भी रूट डाइवर्ट करके भेजा जा रहा है. किसान आंदोलन के चलते बाकी रूट की बसें शुरू नहीं की जा सकती है.
किसान आंदोलन से बस सेवा प्रभावित
शिमला से दिल्ली के लिए 40 बस सर्विस है, लेकिन किसान आंदोलन के कारण बस सेवा प्रभावित हुई है. लोग भी अभी पहले की तरह बसों में सफर नहीं कर रहे हैं. जिसका सीधा असर एचआरटीसी के रेवन्यू पर पड़ रहा है. पर्यटकों का आना भी कम है.