शिमला: हिमाचल से एक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. आईएएस ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर अब केंद्रीय सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे. उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह आया था, जिस पर हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से उनके रिलीव ऑर्डर की अधिसूचना जारी कर दी गई. वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे.
वे इस समय हिमाचल सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में निदेशक का पदभार देख रहे थे. उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था. इसी प्रकार मंगलवार को ही पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन) के लिए आईएएस पंकज राय का नाम तय हुआ. पंकज राय हिमाचल प्रदेश कैडर के वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्र सरकार के अवर सचिव अमित कुमार की तरफ से एक पत्राचार के अनुसार हिमाचल के मुख्य सचिव से पंकज ललित को पीजीआई चंडीगढ़ में डिप्टी डायरेक्टर के पदभार के लिए चयन करने संबंधी सूचना दी गई. केंद्र सरकार की तरफ से पंकज ललित को रिलीव करने के लिए कहा गया. पंकज ललित चार साल के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर कार्य करेंगे.
इस तरह ऋगवेद मिलिंद ठाकुर व पंकज ललित के डेपुटेशन पर जाने से हिमाचल में दो और आईएएस अधिकारी कम हो जाएंगे. हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव आईएएस भरत खेड़ा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में है. इससे पहले सीएम के प्रधान सचिव रहे सुभाषीश पांडा भी सेंट्रल डेपुटेशन पर चले गए हैं. हिमाचल में अब 153 के कैडर में से कुल 110 आईएएस अफसर ही वर्किंग में रह जाएंगे. अफसरों की कमी के कारण एक अधिकारी के पास एक से अधिक विभाग हो जाते हैं. इससे सरकार का कामकाज प्रभावित होता है. कई अफसर रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सचिवालय में फाइलों की मूवमेंट भी धीमी हो जाती है. फिलहाल, अब ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर व पंकज राय डेपुटेशन पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तथ्यों के बिना बेबुनियाद आरोप लगा रहे जयराम ठाकुर: प्रतिभा सिंह