ETV Bharat / state

एक महीने से ठियोग में HRTC की AC बस फांक रही धूल, विभाग को लग रहा हजारों का चूना - एचआरटीसी की एसी

जिला शिमला के लाफूघाटी में एचआरटीसी की एसी बस पिछले एक महीने से धूल चाट रही है. इस बस सेवा के ठप होने से सरकार को रोज हजारों रुपयों का चूना लग रहा है.

hrtc's AC bus is damaged in Theog
एक महीने से ठियोग में HRTC की AC बस चाट रही धूल
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की लापरवाही इन दिनों साफ तौर पर देखी जा सकती है. रोजाना हजारों की कमाई करने वाली निगम की बस सड़क पर खड़ी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पथ परिवहन निगम की डीलक्स बस लाफुघाटी में पिछले एक महीने से शोपीस बनी हुई है.

बता दें कि HP 63 5868 नंबर की बस रामपुर डिपो की है. बस सेवा के ठप पड़े होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे खड़ी इस बस से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार जनता से टैक्स वसूलती है और बस खराब होने पर भी जनता को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एचआरटीसी विभाग लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रामपुर के आरएम गुरबचन सिंह ने कहा कि यह बस कॉन्ट्रैक्ट पर निजी ऑपरेशन के तहत चल रही थी, लेकिन खराब होने के बाद बस को वहीं खड़ा कर दिया गया है. जिसकी सूचना उन्हें मिली है. गुरबचन सिंह ने कहा कि बस ऑपरेटर से बात की गई है और जल्द ही इस बस को वहां से हठा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की लापरवाही इन दिनों साफ तौर पर देखी जा सकती है. रोजाना हजारों की कमाई करने वाली निगम की बस सड़क पर खड़ी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पथ परिवहन निगम की डीलक्स बस लाफुघाटी में पिछले एक महीने से शोपीस बनी हुई है.

बता दें कि HP 63 5868 नंबर की बस रामपुर डिपो की है. बस सेवा के ठप पड़े होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे खड़ी इस बस से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार जनता से टैक्स वसूलती है और बस खराब होने पर भी जनता को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एचआरटीसी विभाग लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

रामपुर के आरएम गुरबचन सिंह ने कहा कि यह बस कॉन्ट्रैक्ट पर निजी ऑपरेशन के तहत चल रही थी, लेकिन खराब होने के बाद बस को वहीं खड़ा कर दिया गया है. जिसकी सूचना उन्हें मिली है. गुरबचन सिंह ने कहा कि बस ऑपरेटर से बात की गई है और जल्द ही इस बस को वहां से हठा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

Intro:राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक महीने से खड़ी है सरकारी बस। डीलक्स बस के खड़े रहने से सरकार को लग रहा रोजाना हजारों का चूना। ठियोग के लफूघाटी में बर्फीली जगह पर खड़ी बस से हो रहे सड़क हादसे।
Body:
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की लापरवाही इन दिनों साफ तौर देखी जा सकती है। रोजाना हजारों की कमाई करने वाली बस को निगम इन दिनों सड़को पर छोड़ कर लोगों को भी आफत में डाल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पथ परिवहन निगम की डीलक्स बस लाफुघाटी में पिछले एक महीने से शोपीस बनी हुई है। रापमुर डिपो की hp 63 5868
Ac डीलक्स बस जिसको ठीक करना परिवहन निगम भूल गया है। इससे जंहा सरकार को रोजाना कमाई न होने से घाटा हो रहा है वन्ही इस बस की वजह से लोगों को भी बेहद परेशानी हो रही है। इस जगह पर बर्फ गिरने के बाद कई वाहन टकरा गए हैं और इस बस में भी कई गाड़ियों की टक्कर हो चुकी है लेकिन अभी तक परिवहन विभाग इसको ठीक करने और यंहा से ले जाने की कोई जहमत नहीं उठा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार जनता से टैक्स वसूलती है और जब ये खराब हो जाती है तब भी लोगों को ही इसकी भरपाई करनी पड़ती है। लेकिन विभाग इसकी तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। लोगों का कहना है कि इस बस को यंहा से वर्कशॉप भेजा जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।

बाईट,,, स्थानीय लोग
बाईट ,,, स्थानीय लोग
Conclusion:
वन्ही इस बारे में जब हमने रामपुर के आर एम गुरवचन सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बस कॉन्ट्रेक्ट के तहत निजी ऑपरेशन के तहत चल रही थी ।लेकिन खराब होने के बाद ये ये खड़ी कर दी गई जिसकी सूचना हमे अब मिली है उन्होंने कहा कि ऑपरेटर से बात की गई है और जल्द ही इस बस को वँहा से उठा लिया जाएगा।

Last Updated : Jan 23, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.