ETV Bharat / state

HPU कुलपति ने ऑनलाइन कक्षाओं और परीक्षाओं को लेकर की बैठक, शिक्षकों को दिए निर्देश

कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने शिक्षकों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने को लेकर विभागाध्यक्षों से बात की. साथ ही आने वाले समय में होने वाली छात्रों की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी रिपोर्ट ली. कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को यह निर्देश जारी किए कि छात्रों को बेहतर ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल मुहैया करवाया जाए.

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:59 PM IST

HPU VC meeting with professors
प्रोफेसरों के साथ एचपीयू वीसी की बैठक

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डॉउन और कर्फ्यू की वजह से 3 मई तक बंद है. किसी भी तरह की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधि विश्वविद्यालय में नहीं हो रही है. साथ ही विश्वविद्यालय में छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं. ऐसे में घर से ही छात्रों की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन स्टडीज का सहारा ले रहा है.

छात्रों की ऑनलाइन स्टडी और परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने जनाकारी ली. इस बाबत उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और विभागों के विभागाध्यक्षों से बात की और पूरी स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली.

विश्वविद्यालय के छात्र यूजीसी की ओर से मुहैया करवाए गए ऑनलाइन लिंक, वीडियो कॉंफ्रेंसिंग और व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षक उन्हें सिलेबस ऑनलाइन ही मुहैया करवा रहे हैं, जिसे छात्र घर बैठे ही पढ़ रहे हैं.

ऐसे में शिक्षकों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने को लेकर भी कुलपति ने विभागाध्यक्षों से बात की. उन्होंने आगामी समय में होने वाली छात्रों की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी रिपोर्ट ली. कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को यह निर्देश जारी किए कि छात्रों को बेहतर ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल मुहैया करवाया जाए. साथ ही इसके लिए एचपीयू के शिक्षकों की मदद ली जाए.

कुलपति ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए ही सभी तरह की तैयारियां विश्वविद्यालय में की जाए. साथ ही इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए कार्य किया जाए. इसके साथ ही कुलपति सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों को भी विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए.

बता दें कि कोरोना के चलते विश्वविद्यालय में भी छात्रों की कक्षाएं नहीं हो रही है. ऐसे में कई परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय की ओर से स्थगित कर दी गई. वहीं, विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने पर छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी, जिसके लिए तैयारियां विश्वविद्यालय पहले से ही पूरी करेगा.

ये भी पढ़ें: बिना राशन कार्ड वाले व्यक्ति को भी मिलेगा राशन, SDM ने दी जानकारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डॉउन और कर्फ्यू की वजह से 3 मई तक बंद है. किसी भी तरह की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधि विश्वविद्यालय में नहीं हो रही है. साथ ही विश्वविद्यालय में छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं. ऐसे में घर से ही छात्रों की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन स्टडीज का सहारा ले रहा है.

छात्रों की ऑनलाइन स्टडी और परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने जनाकारी ली. इस बाबत उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और विभागों के विभागाध्यक्षों से बात की और पूरी स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली.

विश्वविद्यालय के छात्र यूजीसी की ओर से मुहैया करवाए गए ऑनलाइन लिंक, वीडियो कॉंफ्रेंसिंग और व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षक उन्हें सिलेबस ऑनलाइन ही मुहैया करवा रहे हैं, जिसे छात्र घर बैठे ही पढ़ रहे हैं.

ऐसे में शिक्षकों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने को लेकर भी कुलपति ने विभागाध्यक्षों से बात की. उन्होंने आगामी समय में होने वाली छात्रों की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी रिपोर्ट ली. कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को यह निर्देश जारी किए कि छात्रों को बेहतर ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल मुहैया करवाया जाए. साथ ही इसके लिए एचपीयू के शिक्षकों की मदद ली जाए.

कुलपति ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए ही सभी तरह की तैयारियां विश्वविद्यालय में की जाए. साथ ही इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए कार्य किया जाए. इसके साथ ही कुलपति सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों को भी विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए.

बता दें कि कोरोना के चलते विश्वविद्यालय में भी छात्रों की कक्षाएं नहीं हो रही है. ऐसे में कई परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय की ओर से स्थगित कर दी गई. वहीं, विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने पर छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी, जिसके लिए तैयारियां विश्वविद्यालय पहले से ही पूरी करेगा.

ये भी पढ़ें: बिना राशन कार्ड वाले व्यक्ति को भी मिलेगा राशन, SDM ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.