शिमलाः एचपीयू ने शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने के साथ ही यूजीसी के नियम पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन सोशल साइंस, रूरल डेवलपमेंट, सोशियोलॉजी, सोशल वर्क, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स और पॉलीटिकल साइंस विषय के लिए लेक्चरर बेस के आधार पर मांगे गए हैं.
एचपीयू में गेस्ट फैकल्टी पर तैनात किए गए शिक्षक को ₹500 पर लेक्चर यानि ₹25000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा. जो भी आवेदन एचपीयू के पास गेस्ट फैकल्टी के तहत आएंगे उनका चयन साक्षात्कार के बाद किया जाएगा.
एचपीयू ने निर्देश दिए है कि आवेदकों को एक कोरे कागज पर एप्लीकेशन में अपनी पूरी क्वालिफिकेशन का जानकारी एचपीयू को देनी होगी. उसके बाद 7 अगस्त को एचपीयू इन गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदकों के साक्षात्कार करवाएगा.
ये भी पढ़ें: TV शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आएंगे PM मोदी, ऐसा होगा उनका अंदाज
साक्षात्कार के समय आवेदकों को एप्लीकेशन के साथ अपना बायोडाटा और सभी सर्टिफिकेट भी लाने होंगे. साक्षात्कार के लिए कोई भी अलग पत्र आवेदकों को नहीं भेजा जाएगा और आवेदकों को अपने साथ अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट और उनकी फोटो कॉपी लाने के लिए के निर्देश भी दिए है. गेस्ट फैकल्टी के तहत अभ्यर्थियों को यह तैनाती शैक्षणिक सत्र 2019-20 और जब तक जिस पद पर उनकी तैनाती की गई है उस पर अनुबंध या नियमित रूप से शिक्षक की भर्ती नहीं होती है तब तक ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस ऐप से पेरेंट्स को घर बैठे मिलेगी बच्चों की एक्टिविटी रिपोर्ट, CM जयराम करेंगे शुभारंभ