ETV Bharat / state

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी बोले: मंडियों में किलो के हिसाब से ही बिकेगा सेब, दिक्कत आने पर बागवानों व आढ़तियों से करेंगे बातचीत

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शनिवार को रोहड़ू में अपने प्रवास के दौरान कहा कि मंडियों में सेब किलो के हिसाब से ही बिकेगा. अगर कोई दिक्कत आती है तो बागवानों और आढ़तियों से बातचीत की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर... (Horticulture Minister Jagat Singh Negi).

Horticulture Minister Jagat Singh Negi
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी बोले: मंडियों में किलो के हिसाब से ही बिकेगा सेब
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:02 PM IST

शिमला: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि फल मंडियों में किलो के हिसाब से ही सेब बेचा जाएगा. बागवानी मंत्री ने रोहड़ू में अपने प्रवास के दौरान कहा कि सरकार ने बागवानों के हित्तों को देखते हुए यह व्यवस्था की है. इसमें किसी भी तरह की दिक्कत आने पर बागवानों और आढ़तियों के साथ बातचीत कर उसका हल निकाला जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज रोहड़ू प्रवास के दौरान निर्माणाधीन सीए स्टोर का निरीक्षण किया और निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए.

इसके बाद मेंहदली स्थित सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बागवानी मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के किसानों-बागवानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके चलते ही सरकार ने इस साल सेब को किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में सेब किलो के हिसाब से ही बेचा जाएगा और इसमें आने वाली सभी समस्याओं पर वह आढ़तियों एवं बागवानों से फिर से विचार विमर्श करेंगे.

इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि रोहड़ू क्षेत्र में बागवानी के लिए उनके कार्य अविस्मरणीय हैं. मेहंदली की सब्जी मंडी हो या सीए स्टोर या क्षेत्र में सड़कों की बेहतर स्थिति वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही बागवानों के हित में निर्णय लिए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेब को बेचने की नई व्यवस्था पर बागवानी मंत्री का आभार जताया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर रोहड़ू कांग्रेस मंडल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिग्विजय सिंह कालटा, तहसीलदार रोहड़ू और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं- 24 किलो सेब की पैकिंग की सिलिंग हटाने की तैयारी, एक हफ्ते में ही सरकार अपना फैसला करेगी रिव्यू: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

शिमला: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि फल मंडियों में किलो के हिसाब से ही सेब बेचा जाएगा. बागवानी मंत्री ने रोहड़ू में अपने प्रवास के दौरान कहा कि सरकार ने बागवानों के हित्तों को देखते हुए यह व्यवस्था की है. इसमें किसी भी तरह की दिक्कत आने पर बागवानों और आढ़तियों के साथ बातचीत कर उसका हल निकाला जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज रोहड़ू प्रवास के दौरान निर्माणाधीन सीए स्टोर का निरीक्षण किया और निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए.

इसके बाद मेंहदली स्थित सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बागवानी मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के किसानों-बागवानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके चलते ही सरकार ने इस साल सेब को किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में सेब किलो के हिसाब से ही बेचा जाएगा और इसमें आने वाली सभी समस्याओं पर वह आढ़तियों एवं बागवानों से फिर से विचार विमर्श करेंगे.

इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि रोहड़ू क्षेत्र में बागवानी के लिए उनके कार्य अविस्मरणीय हैं. मेहंदली की सब्जी मंडी हो या सीए स्टोर या क्षेत्र में सड़कों की बेहतर स्थिति वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही बागवानों के हित में निर्णय लिए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेब को बेचने की नई व्यवस्था पर बागवानी मंत्री का आभार जताया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर रोहड़ू कांग्रेस मंडल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिग्विजय सिंह कालटा, तहसीलदार रोहड़ू और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं- 24 किलो सेब की पैकिंग की सिलिंग हटाने की तैयारी, एक हफ्ते में ही सरकार अपना फैसला करेगी रिव्यू: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.