शिमला: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से सामने आए हैं. लद्दाख में सेना के एक जवान को भी संक्रमित पाया गया है. नए मामलों के पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.
अभी तक हिमाचल में कोरोना से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी एहतियात बरत रही है. इस बार कोरोना के लक्ष्णों को देखते हुए प्रदेश भर में शक्तिपीठों, मंदिरों को बंद कर दिया गया है. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल की सीमा से ही वापस भी भेजा गया है.
सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. 26 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रों में श्रद्धालुओं को मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन नहीं होंगे. सीएम जयराम ने भी कहा कि आस्था का हम सम्मान करते हैं, लेकिन लोग एक साथ भारी संख्या में इक्ट्ठा ना हों इसलिए हमने एहतियात के तौर पर भंडारे, कीर्तन, मंदिर दर्शन पर रोक लगाई गई है.
चीन के बाद अब पूरी दुनिया कोरोना से करहा रही है. इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका जैसी सुपरपावर कंट्री में भी हाहाकार मचा हुआ है. इस्रायल, अमेरिका जैसे देश इस वायरस की दवा खोजने में लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस बीमारी की वैक्सीन का अमेरिका में कुछ लोगों पर परीक्षण हुआ है. फिल्हाल अभी तक इस वायरस की कोई दवा उपलब्ध नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस : नाहन मेडिकल कॉलेज में 20 डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी