शिमला: हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर से मौसम में बदलाव के आसार देखे जा रहे हैं. प्रदेश में 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. हालांकि आज लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.
इन 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी: मौसम विभाग शिमला के अनुसार 22 और 23 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जबकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी 24 दिसंबर से मौसम साफ रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, बीते दिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इस दिन से साफ होगा मौसम: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है और 22 दिसंबर से कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा. 24 दिसंबर से एक बार फिर से मौसम साफ रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी दिनों से मौसम साफ चल रहा है, लेकिन कई क्षेत्र में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
10 दिनों से मौसम साफ: गौरतलब है कि प्रदेश में बीते 10 दिनों से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. दिसंबर महीने में क्रिसमस पर जहां शिमला, मनाली सहित कई क्षेत्र में बर्फबारी की उम्मीद रहती है. वहीं, इस बार क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा और लोगों को बर्फबारी का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Christmas 2023: शिमला में इस बार White Christmas की संभावना नहीं, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का