ETV Bharat / state

CM Sukhu Invited Tourists: आपदा की मार के बाद हिमाचल एक बार फिर से तैयार, सीएम सुक्खू ने पर्यटकों को आने का दिया न्योता - CM Sukhu invited tourists to visit Himachal

प्राकृतिक आपदा की मार के बाद हिमाचल एक बार फिर से पर्यटकों के लिए तैयार हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दिया है. सीएम ने कहा प्रदेश की सभी सड़कें खुल गई है और प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. (Himachal Ready for tourists) (CM Sukhu invited tourists)(Himachal Tourism)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 2:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा और भारी बारिश की वजह से प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सड़कें बंद होने हिमाचल की गतिविधियों पर मानों ब्रेक सा लग गया है. वहीं, जिस हिमाचल की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में होती थी. वहां पर्यटन उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है. पिछले दो माह से पर्यटन उद्योग में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और हिमाचल के लोग पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश-विदेश के पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत वादियां, पहाड़ और झरने हर व्यक्ति को लुभाते हैं. इस बार मानसून के मौसम में भारी बारिश और जगह-जगह पर लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हुई है, लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से अब लगभग सभी सड़कों को खोल दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश अब यहां आने वाले यात्रियों और लोगों के लिए बिल्कुल सेफ है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. सड़कें खुल चुकी हैं और हिमाचल प्रदेश के लोग सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम ने सभी लोगों से हिमाचल आने की अपील की है.

बता दें कि 24 जून को हिमाचल में मानसून ने दस्तक देने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश से 8678 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, इस आपदा में अब तक 408 लोगों की जान चली गई. जबकि सैंकड़ों सड़कें, पेयजल परियोजना, बिजली और पुल क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, आपदा के बाद हिमाचल में हजारों लोगों जहां-तहां फंस गए थे. जिन्हें सरकार से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: Industrial Development Plan: केंद्रीय कैबिनेट से हिमाचल और उत्तराखंड के लिए ₹1164.53 करोड़ मंजूर, अनुराग ठाकुर ने पीएम का जताया आभार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा और भारी बारिश की वजह से प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सड़कें बंद होने हिमाचल की गतिविधियों पर मानों ब्रेक सा लग गया है. वहीं, जिस हिमाचल की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में होती थी. वहां पर्यटन उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है. पिछले दो माह से पर्यटन उद्योग में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर से हिमाचल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और हिमाचल के लोग पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश-विदेश के पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत वादियां, पहाड़ और झरने हर व्यक्ति को लुभाते हैं. इस बार मानसून के मौसम में भारी बारिश और जगह-जगह पर लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हुई है, लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से अब लगभग सभी सड़कों को खोल दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश अब यहां आने वाले यात्रियों और लोगों के लिए बिल्कुल सेफ है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. सड़कें खुल चुकी हैं और हिमाचल प्रदेश के लोग सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सीएम ने सभी लोगों से हिमाचल आने की अपील की है.

बता दें कि 24 जून को हिमाचल में मानसून ने दस्तक देने के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश से 8678 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, इस आपदा में अब तक 408 लोगों की जान चली गई. जबकि सैंकड़ों सड़कें, पेयजल परियोजना, बिजली और पुल क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, आपदा के बाद हिमाचल में हजारों लोगों जहां-तहां फंस गए थे. जिन्हें सरकार से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: Industrial Development Plan: केंद्रीय कैबिनेट से हिमाचल और उत्तराखंड के लिए ₹1164.53 करोड़ मंजूर, अनुराग ठाकुर ने पीएम का जताया आभार

Last Updated : Sep 7, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.