शिमलाः राजभवन में सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में अजय कुमार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जल्द ही खाली पदों को भरने का सरकार से करेंगे आग्रह
शपथ ग्रहण के बाद अजय कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और पूरी कर्तव्य का निष्ठा से पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल का आयोग पहले से ही अपनी ईमानदारी के लिए जाना जाता है. पदभार ग्रहण करने के बाद अभी काम समझेंगे उसके बाद ही कुछ परिवर्तन की बात की जा सकती है. जल्द ही आयोग में खाली पदों को भी भरने का आग्रह सरकार से किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
राज्यपाल ने जय प्रकाश काल्टा को भी आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, मुख्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र चैहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, राज्य लोक सेवा आयोग की सदस्य रचना गुप्ता और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के इकलौते फाइन आर्ट कॉलेज का हाल बेहाल, उधार के कमरों में हो रही पढ़ाई