ETV Bharat / state

चुनावी गतिविधियों के लिए यूज किए जा रहे संजौली कॉलेज के कमरे, 300 छात्रों की शिकायत पर हाईकोर्ट का संज्ञान

हिमाचल हाईकोर्ट ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के छात्रों के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया है. दरअसल, संजौली कॉलेज के कमरों को विधानसभा चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है, जिससे 300 छात्रों ने हाईकोर्ट को पत्र लिखा है.

Himachal HighCourt
हिमाचल हाईकोर्ट
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:17 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के कमरे विधानसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. असुविधा से परेशान संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद के नाम एक शिकायती पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश ने इस पत्र को गंभीरता से लिया. न्यायमूर्ति अमजद सईद व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई. हिमाचल सरकार के अधिवक्ता के आग्रह पर कल शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी.

संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोरोना संकट के दौरान उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई. वैश्विक महामारी कोविड से उपजे संकट के बाद इसी साल सितंबर महीने की दो तारीख से उनकी पढ़ाई शुरु हुई. छात्रों का कहना है कि वे अब कॉलेज आए हैं, तो यहां चुनाव संबंधित सामग्री कमरों में रखी गई है और चुनावी गतिविधियां चल रही हैं.

अब पढ़ाई सुचारू होने लगी तो हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन ने कॉलेज के कमरों पर कब्जा कर लिया है. छात्रों ने पत्र में आरोप लगाया कि प्रशासन ने अधिकांश कमरों में चुनाव से संबंधित सामाग्री रखी है. प्रशासन के लोगों की आवाजाही के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

पढ़ें- बीजेपी ने चंबा सीट से बदला प्रत्याशी, यहां देखें सभी नाम

पत्र के माध्यम से छात्रों ने अदालत से गुहार लगाई है कि चुनावी गतिविधियों के लिए कॉलेज के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए. छात्रों की तरफ से जारी पत्र में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने संज्ञान लिया है. इसी बीच, अदालत में राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने आग्रह किया है कि शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई की जाए.

शिमला: राजधानी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के कमरे विधानसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. असुविधा से परेशान संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद के नाम एक शिकायती पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश ने इस पत्र को गंभीरता से लिया. न्यायमूर्ति अमजद सईद व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई. हिमाचल सरकार के अधिवक्ता के आग्रह पर कल शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी.

संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोरोना संकट के दौरान उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई. वैश्विक महामारी कोविड से उपजे संकट के बाद इसी साल सितंबर महीने की दो तारीख से उनकी पढ़ाई शुरु हुई. छात्रों का कहना है कि वे अब कॉलेज आए हैं, तो यहां चुनाव संबंधित सामग्री कमरों में रखी गई है और चुनावी गतिविधियां चल रही हैं.

अब पढ़ाई सुचारू होने लगी तो हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन ने कॉलेज के कमरों पर कब्जा कर लिया है. छात्रों ने पत्र में आरोप लगाया कि प्रशासन ने अधिकांश कमरों में चुनाव से संबंधित सामाग्री रखी है. प्रशासन के लोगों की आवाजाही के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

पढ़ें- बीजेपी ने चंबा सीट से बदला प्रत्याशी, यहां देखें सभी नाम

पत्र के माध्यम से छात्रों ने अदालत से गुहार लगाई है कि चुनावी गतिविधियों के लिए कॉलेज के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए. छात्रों की तरफ से जारी पत्र में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने संज्ञान लिया है. इसी बीच, अदालत में राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने आग्रह किया है कि शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई की जाए.

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.